दीपिका पादुकोण से क्यू नाराज़ हुए सलमान ख...

R

| Updated on December 12, 2018 | Entertainment

दीपिका पादुकोण से क्यू नाराज़ हुए सलमान खान ?

1 Answers
885 views
P

@poojamishra3572 | Posted on December 12, 2018


बॉलीवुड की हसीना दीपिका पादुकोण फिर से सुर्खिया बटोर रही है,जी हाँ बल्कि अपनी शादी वजह से नहीं,फिर पर क्या वजह है की वो लगातार खबरों में छायी हुई है अब उन्होंने सीधा-सीधा सलमान खान से पंगा ले लिया है और उनके साथ काम करने से भी मना कर दिया है |


Article image

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान दीपिका पादुकोण से नाराज़ हो गए है| खबरों की मानो तो संजय लीला भंसाली फिर से एक नयी फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, और भंसाली ने अपनी इस नयी फिल्म में उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ लाने की योजना बनाई है,और साथ ही इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के सामने लीड अभिनेत्री के लिए दीपिका पादुकोण को चुना था पर खबरों के मुताबिक़ दीपिका ने भंसाली को सलमान खान के साथ करने के लिए साफ़ साफ़ इंकार कर दिया है |
Article image

संजय लीला भंसाली की इस नयी फिल्म को दीपिका के मना करने की वजह ये भी बताई जा रही है की दीपिका ने हमेशा से सलमान के साथ काम करने से मना किया है और दूरी बनाई राखी है|
दीपिका ने हाल फिलहाल आमिर खान की बड़ी पिक्चर महाभारत में काम करने से भी मना कर दिया है,आमिर ने दीपिका को इस फिल्म में द्रौपदी का किरदार निभाने का ऑफर दिया था,पर दीपिका ने साफ़ साफ़ मना कर दिया वो अभी किसी भी खान के साथ काम नहीं करना चाहती है |
हालांकि दीपिका के इंकार की कोई ख़ास वजह अभी पता नहीं चली है देखते है आगे इस खबर पर आगे क्या प्रतिक्रिया होगी |

Article image

0 Comments