Samsung का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन कब आने वाला है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Science-Technology


Samsung का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन कब आने वाला है ?


0
0




Engineer,IBM | Posted on


Samsung अपने उपयोगकर्ताओं की आवश्यकता के अनुसार कई अलग अलग तरह के फ़ोन निकालता रहता है | कई बार तो ऐसा होता है, यूजर एक फ़ोन लेने के लिए विचार करता रह जाता है, और तभी दूसरा फ़ोन लांच हो जाता है | आज हम बात कर रहे हैं, सैमसंग के नए फोल्डेबल फ़ोन की | ये बात सुनने में जितनी हैरान कर देने वाली है, उतना ही यह देखने में आश्चर्यजनक होगी |


जी बिलकुल सही सुना आपने सैमसंग अपना फोल्डेबल फ़ोन लांच करने वाला है | यह सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का पहला ऐसा स्मार्ट फ़ोन है, जो की फोल्डेबल होगा और इस फ़ोन को मार्च में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है | साथ ही सैमसंग कंपनी 5G के नेटवर्क वाला गैलेक्सी S10 भी लॉन्च करेगा।

एक खबर के अनुसार - सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष "कोह डोंग-जिन" ने कहा कि कंपनी 2019 के मार्च में ऐसा फ़ोन लांच करने वाली है, जो फोल्डेबल होगा | अब देखना यह है, कि सैमसंग अपना कौन सा नया जादू चलाती है |

Letsdiskuss

क्या व्हाट्सअप में भी बोल्ड और इटैलिक प्रयोग कर सकते हैं ? जानने के लिए नीचे link पर click करें :-


0
0