एक Scientist बनने के लिए यूं तो कई योग्यताओं की जरूरत होती है, परन्तु इनमें सबसे जरूरी योग्यता है, Scientist दृष्टिकोण का होना | Scientist बनने के बारे में दो तरह की धारणाएं हैं | एक समूह मानता है, किScientist जन्म से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले होते हैं | वहीँ दूसरा वर्ग यह मानता है की वैज्ञानिक दृष्टिकोण को हासिल भी किया जा सकता है ठीक उसी तरह जैसे एक नेत्रहीन व्यक्ति ब्रेल लिपि द्वारा पढना लिखना सीख लेता है |
एक तीसरा समूह और भी है जो यह मानता है की वैज्ञानिक जन्म से ही प्रतिभावान होते है परन्तु उन्हें बहुत परिश्रम करके इस हुनर को तराशना पड़ता है ठीक वैसे ही जैसे हीरा एक चमकता हुआ पत्थर बनने से पहले कोयले की खदान में पाया जाता है और फिर उसे साफ़ करके तराशा जाता है |
एक वैज्ञानिक बनने के लिए योग्यता के अलावा भी व्यक्ति को उचित अवसर मिलना भी जरूरी है | सही अवसर की कमी से कितना भी योग्य व्यक्ति अपनी योग्यता को उभार नहीं सकता | परन्तु यह भी कहा जाता है की वैज्ञानिक बनने वाले किसी योग्यता या अवसर का इंतजार नहीं करते वे अपनी राह खुद ही बनाते है और एक बार इस राह पर चलने के बाद रास्ता अपने आप बनता जाता है |