भारत के चुनिंदा ब्लू कॉलर जॉब पोर्टल्स ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ravi Chauhan

Digital Marketer | Posted on | others


भारत के चुनिंदा ब्लू कॉलर जॉब पोर्टल्स ?


0
0




Digital Marketer | Posted on


ब्लू कॉलर इंप्लॉइज जैसे ड्राइवर, मेड, हाउसकीपर, बेबीसीटर, प्लम्बर तथा कुक इन सबको को हायर करना अपने आप में बहुत ही बड़ा और चुनौतिपूर्ण काम है। खासकर भारत जैसे देश में जहाँ आज भी बहुत से लोग इंटरनेट से कोषो दूर हैं। और ब्लू कॉलर इंप्लॉइज के लिये अगर ऑनलाइन जॉब पोर्टल की बात करें जहाँ वो अपने हिसाब से नौकरी के लिये आवेदन कर सकें, तो ऐसे साइट्स की संख्या अब भी बहुत ही कम है। या फिर ऐसा कहां कि गिनीचुनी कुछ ही साइट्स हैं जहाँ ब्लू कॉलर जॉब मिल सकता है। हाँ पिछले कुछ समय से इसमें कुछ बदलाव देखने को जरुर मिला है। अब मोबाइल फोन के आ जाने से और साथ ही इंटरनेट कनेक्शन के भी सस्ते हो जाने के वजह से लोग अब ऑनलाइन माध्यम से पहले से ज्यादा जुड़ चुके हैं। और इस कड़ी में ब्लू कॉलर इंप्लॉइज भी इससे अछूते नहीं है, अब वो भी नौकरी के तलाश के लिये ब्लू कॉलर जॉब्स प्रदान करने वाली वेबसाइट पर पहले से ज्यादा संख्या में जुड़ चुके हैं और इसपर उनका भरोसा भी बढ़ा है। अब ब्लू कॉलर जॉब सर्च करना और हायर करने की प्रक्रिया भी काफी हद तक आसान हो चुकी है। और इसका पूरा श्रेय जाता है कुछ चुनिंदा ब्लू कॉलर जॉब पोर्टल्स को।

1-द इन सर्कल

ये वेबसाइट ब्लू कॉलर जॉब दिलाने के लिये लोगों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। यहाँ आपको ब्लू कॉलर से जुडे लगभग सभी नौकरियों के कई विज्ञापन मिलते हैं।

2-क्विकर जॉब

ये एक ऑनलाइन विज्ञापन करने वाली वेबसाइट है। जहाँ इंप्लॉयर नौकरी से जुड़े विज्ञापन पोस्ट करके सीधे तौर पर कई जॉब सीकर्स से जुड़ सकते है।

3-सरल जॉब

ये भारत के बहुत ही बड़े महिन्द्रा समूह द्वारा ब्लू कॉलर जॉब के लिये बनाया गया ब्लू कॉलर जॉब पोर्टल है।

4-नैनो जॉब

ये ब्लू कॉलर जॉब के अलग-अलग 24 श्रेणियों में बनाया गया जॉब पोर्टल है। यहाँ आपको 24 अलग अलग कैटेगरी की ब्लू कॉलर जॉब मिलती है।

5-जॉब इज जॉब

ये अपने आप में एक ऐसा जॉब पोर्टल है जो ब्लू कॉलर के साथ हा साथ ग्रे कॉलर जॉब भी प्रदान करता है।






0
0