शाहरुख खान एक अभिनेता की तुलना में बेहतर...

R

| Updated on December 4, 2018 | Share-Market-Finance

शाहरुख खान एक अभिनेता की तुलना में बेहतर मार्केटर क्यों है?

1 Answers
968 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on December 4, 2018

2 दशकों से शाहरुख़ खान ने लोगों के दिलों पर कब्ज़ा किया हुआ है। उन्हें सिर्फ बड़े या बच्चे ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग प्यार करते है और जब बात आती है मार्केटिंग की तो शाहरुख़ खान का नाम ही अपने आप में एक ब्रांड है। उन्हें देश व् विदेश कहीं पर भी किसी परिचय की ज़रुरत नहीं है| आपने इस प्रसिध्ध कलाकार को काफी सारे प्रोडक्ट्स का ऐड करते हुए देखा होगा और उस मे से कई प्रोडक्ट का आप इन्ही के चार्म की वजह से उपयोग कर रहे होंगे। जी हां, ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की शाहरुख़ खान एक अभिनेता की तुलना में एक बहोत ही मंझे हुए मार्केटर भी है।Letsdiskuss

सौजन्य: टीवी न्यूज़४यु.कॉम

चाहे बात ऐसियन पेंट्स की हो या फिर किसी होम लोन ब्रांड की, शाहरुख़ खान की एक झलक भर से ही कोई भी प्रोडक्ट एक नए ही लीग में पहुँच जाती है।

इस बेमिसाल फैन बेस का बस एक ही कारण है और वो है बादशाह ऑफ़ बॉलीवुड का उनके फैन के प्रति आदर और अपनापन। विदेशों में भी इनके खूब चर्चे है और यहाँ तक की मैडम तुसाद के मोम के म्यूजियम में भी शाहरुख़ खान का एक शानदार पुतला सुशोभित है। यही सब कारण है जिसकी वजह से शाहरुख़ खान बाकी सुपरस्टार्स के मुकाबले एक अद्भुत मार्केटर है।

https://aurora.dawn.com/news/1141751

और पढ़े- शाहरुख खान के पास कितने घर है?

0 Comments