श्वेता तिवारी किस शो से वापसी कर रही है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | Posted on | entertainment


श्वेता तिवारी किस शो से वापसी कर रही है ?


8
0




Blogger | Posted on


मेरे डैड की दुल्हन (सोनी टीवी)


5
0

Choreographer---Dance-Academy | Posted on


एक लम्बें आरसे के बाद कसौटी ज़िंदगी की प्रेरणा उर्फ़ श्वेता तिवारी पर्दें पर वापसी कर रही है |
टेलीविजन का नया कार्यक्रम मेरे डैड की दुल्हन से जल्दी ही छोटे परदे पर नज़र आने वाली है। शो में श्वेता तिवारी और वरुण बडोला मुख्य किरदार में होंगें। दिल्ली की शहरी जीवनशैली पर आधारित इस शो में एक बाप-बेटी (वरुण बडोला- अंजली) की अनूठी कहानी है जिनकी जिंदगी में एक आत्मनिर्भर और कामकाजी औरत (श्वेता तिवारी) की एंट्री के बाद रोलर कोस्टर राइड पर निकल पड़ती है।

Letsdiskuss

मुंबई में शो की लॉन्चिंग में पहुंची श्वेता तिवारी ने कहा, 'भारतीय समाज में लंबे समय से औरतों को दबाया जाता है। इसी वजह से टेलीविजन जगत में भी लगातार समाज में दबी और पिछड़ी औरत की कहानी को ही फिल्माया जाता है जो बाद में जाकर आवाज उठाती है। लेकिन अब धीरे-धीरे समय बदल रहा है। अब औरतों की स्थिति पहले से काफी अच्छी है। अब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा की कैसे श्वेता तिवारी इतने लम्बें समय के बाद अपना औरा बना पाती है और क्या फिरसे उन्हें दर्शकों का वही प्यार मिलेगा या नहीं |






5
0

online journalist | Posted on


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेलीविजन की दिग्गज एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) करीब 3 सालों तक टीवी की दुनिया से दूर थी। वहीं अब इतने सालों बाद श्वेता एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। बेटे रेयांश के जन्म के बाद से ही श्वेता ने एक्टिंग छोड़ दी थी और वो अपना पूरा समय अपने परिवार को देना चाहती थीं। अब इतने लंबे ब्रेक के बाद एक्ट्रेस एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने को तैयार हैं।


5
0