एक लम्बें आरसे के बाद कसौटी ज़िंदगी की प्रेरणा उर्फ़ श्वेता तिवारी पर्दें पर वापसी कर रही है |
टेलीविजन का नया कार्यक्रम मेरे डैड की दुल्हन से जल्दी ही छोटे परदे पर नज़र आने वाली है। शो में श्वेता तिवारी और वरुण बडोला मुख्य किरदार में होंगें। दिल्ली की शहरी जीवनशैली पर आधारित इस शो में एक बाप-बेटी (वरुण बडोला- अंजली) की अनूठी कहानी है जिनकी जिंदगी में एक आत्मनिर्भर और कामकाजी औरत (श्वेता तिवारी) की एंट्री के बाद रोलर कोस्टर राइड पर निकल पड़ती है।
मुंबई में शो की लॉन्चिंग में पहुंची श्वेता तिवारी ने कहा, 'भारतीय समाज में लंबे समय से औरतों को दबाया जाता है। इसी वजह से टेलीविजन जगत में भी लगातार समाज में दबी और पिछड़ी औरत की कहानी को ही फिल्माया जाता है जो बाद में जाकर आवाज उठाती है। लेकिन अब धीरे-धीरे समय बदल रहा है। अब औरतों की स्थिति पहले से काफी अच्छी है। अब देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होगा की कैसे श्वेता तिवारी इतने लम्बें समय के बाद अपना औरा बना पाती है और क्या फिरसे उन्हें दर्शकों का वही प्यार मिलेगा या नहीं |