पिछले दो सत्र से मेजबान टीम वर्ल्डकप जीत...

D

| Updated on July 13, 2019 | Sports

पिछले दो सत्र से मेजबान टीम वर्ल्डकप जीत रही है, इसे देखते हुए क्या मैं कह सकता हूँ कि इस बार इंग्लैंड जीतेगी?

1 Answers
652 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on July 13, 2019

क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल कहा जाता है। इस खेल में कई उतार चढ़ाव आते है और आखिरी बोल तक कहा नहीं जा सकता की कौन सी टीम जीतेगी। दो सत्र से मेजबान टीम वर्ल्डकप जीतती आ रही है इस का मतलब यह नहीं की इसबार भी मेजबान यानी इंग्लैंड ही जीतेगा। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम उतनी मजबूत नहीं दीख रही है पर इंग्लैंड को हराकर कप जीत भी सकती है।

Article imageसौजन्य: ज्ञान एप्प

वैसे कई बार ऐसा हुआ है की मेजबान टीम से उम्मीद काफी रखी जाती है पर विजेता कोई और ही टीम बनती है। 1987 के रिलायंस कप में यही हुआ था जब भारत की टीम से काफी उम्मीद थी पर विजेता ऑस्ट्रेलिया हुआ था और इंग्लैंड को फाइनल में उसने शिकस्त दी थी। वैसे अभी के दौर में इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत दीखती है और इसीलिए हो सकता है की वो विश्वकप जीते परंतु मेजबान वो है इसीलिए जीतेंगे यह कहना सही नहीं होगा। लीग मैच में कई बार इंग्लैंड की टीम ने हार देखी है और इसीलिए उन्होंने हर बार हार में से कुछ सीखा है जिस से वो इस ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार बनके उभर आये है। इसलिए इंग्लैंड का इस बार जीतना सही भी होगा और वैसे देखा जाए तो यह टीम आज तक विश्वकप नही जीत पाई है।


0 Comments