चेक कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी नई स्कोडा सुपर्ब एस्टेट कारकर बाज़ार में उतारी है | इस कार की विशेषता इसमें लगे सिक्यूरिटी और सेफ्टी फीचर हैं | कार की कीमत भले ही 1 करोड़ से ज्यादा हो परन्तु इस कार में आप बेख़ौफ़ सवार होकर बुलेट और बम अटैक से भी बच सकते हैं |
इस बुलेट प्रूफ कार को बनाने में कंपनी को 3 साल का लम्बा समय लगा परन्तु कार पूर्णतया सेफ है क्योंकि इसे बैलेस्टिक और ब्लास्ट से बचाने के लिए बनाया है| स्कोडा का 2.0 TDI इंजन इसे 188 bhp की पावर डेटा है जो मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी इस कार को फर्राटे से दौड़ाने में सक्षम बनता है |टायर पंक्चर हो जाये तब भी इस कार को तेज भगाया जा सकता है|इसमें इमरजेंसी लाइट और सायरन सिस्टम भी लगे हैं जो इसके सेफ्टी फीचर में शामिल हैं |एंड्रायड ऑटो फंक्शनलिटी इसे मुश्किल राहों में भी खोने नहीं देता और नेविगेट करता रहता है |
स्कोडा ने इस कार को यूके की एक कन्वर्टर कंपनी के तकनिकी सहयोग से बनाया है और इस कार को बड़े बड़े सेलिब्रिटीज की सेफ्टी और कम्फर्ट जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है | लगता है जल्द ही यह कार सेलिब्रिटीज को सुरक्षित राइड देगी |
