जैसा कि सभी जानते हैं,सोनाली बेंद्रे अभी कैंसर के दौर से गुज़र रही हैं | सुनने में आया हैं उन्हें "High grade cancer" हैं | सोनाली बेंद्रे कैंसर से सफर का रही हैं | उनके फेन्स को उनकी इस बीमारी के पता चलने पर काफ़ी दुःख हुआ हैं ,और सभी उनके जल्दी ठीक होने के लिए भगवान् से प्रार्थना कर रहें हैं | सोनाली बेंद्रे अपना इलाज़ करवाने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो चुकी हैं ।
इस बात की जानकारी सोनाली बेंद्रे ने खुद दी हैं । उन्होंने कहा कि , "जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं तो तब वो एक जोर का झटका देती हैं,हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई-ग्रेड हैं,में अपने दोस्तों और अपने परिवार की शुक्रगुज़ार हूँ ,कि वो मेरे साथ हैं "
अब आपको बताते हैं हाई-ग्रेड कैंसर होता क्या हैं ? 'हाई-ग्रेड कैंसर' का अर्थ होता हैं कैंसर का 'मेटास्टाइज' होना अर्थात कैंसर शरीर के अन्य हिस्से में भी फ़ैल जाना |
लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट के डॉ शरद सिंह ने बताया कि "शरीर के जिस हिस्से में ट्यूमर बनता हैं , अगर वहां से सेल्स टूटकर खून या ग्रंथियों के जरिए शरीर के दूसरे हिस्से में फैलना शुरू हो जाते हैं,तो उसे कैंसर का मेटास्टाइज होना कहते हैं "
विशेषज्ञों के अनुसार " जब कैंसर 'मेटास्टाइज' होकर शरीर के अन्य हिस्से में भी फैलने लगता हैं, तो उसे आखिरी स्टेज माना जाता हैं | हालांकि,कहा ये भी जाता हैं कि कैंसर के इस पड़ाव पर भी उपचार संभव हैं । परन्तु इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता हैं कि कैंसर के मरीज को कब कौन सा ट्रीटमेंट देना हैं,और यह फैसला करने से पहले डॉक्टर को कैंसर की कौन सी स्टेज हैं उसका पता लगाना पड़ता हैं |