शरीर के हर अंग का अपना अलग मतलब और अपना महत्व होता है | ठीक वैसे ही जीभ का भी अपना मतलब होता है लेकिन आपको जीभ के बारे में ये जरुरी और दिलचस्प बातें नहीं पता होंगी कि जीभ कौन-कौन से ख़ास और आश्चर्यजनक काम करती है जो हमारे शरीर की सेहत से जुड़े होते हैं।
(COURTESY-mediafamily)
- ये नेचुरल क्लीनर है –
खाना खाने के बाद दांतों में अन्न का कुछ हिस्सा दाँतों में फंसा रह जाता है जिसे निकालने का काम जीभ बहुत ही आसानी से कर देती है और ऐसा करने से दांत भी साफ हो जाते हैं और मुँह की भी सफाई हो जाती है इसलिए जीभ को नेचुरल क्लीनर के रूप में देखा जाता है |
- टेस्ट बड्स की जानकारी –
जीभ पर टेस्ट बड्स मौजूद होती हैं जो हमें हर तरह के स्वाद के बारे में बताती हैं। इन्हीं के कारण हमें खट्टे, मीठे, नमकीन, कड़वे जैसे स्वादों का पता चल पाता है। किसी भी चीज़ का स्वाद जीभ कि सहायता से ही पता चलता है |