SSC ने परीक्षा से संबंधित कौन सी मुख्य ज...

R

| Updated on September 26, 2018 | Education

SSC ने परीक्षा से संबंधित कौन सी मुख्य जानकारी दी ?

1 Answers
861 views
J

@jessychandra5100 | Posted on September 26, 2018

अगर आपने SSC के तहत किसी परीक्षा के लिए आवेदन दिए हैं, तो आपको उससे सम्बंधित हुए बदलाव के बारें में पता होना चाहिए | असम राइफल्स भर्ती परीक्षा, 2018 के लिए अगर आपने application form fill किया है, तो CAPF, NIA, SSF और राइफलमैन (GD) और कॉन्स्टेबल (GD) के संबंध में SSC ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।


Article image


मुख्य जानकारी :-

1. online Application form जमा करने के लिए 30 सितंबर, 2018 को शाम 5.00 बजे तक का ही समय है, उससे अधिक कोई समय नहीं दिया जाएगा ।

2. जैसा कि SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए online form की आवेदन तिथि पिछले महीने शुरू हुई थी और फिर इसकी अंतिम तिथि 17 सितंबर से 30 सितंबर तक बढ़ा दी थी |

3. SSC द्वारा असम राइफल्स (GD) में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन में कॉन्स्टेबल (GD) के लिए 54,953 रिक्ति पद नियुक्त किये हैं |

4. SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अगर आप आवेदन देना चाहते हैं , तो आप SSC की Official website ssc.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं |

0 Comments