- स्ट्रॉबेरी कीवी क्यूब
सामग्री -
1 कप स्ट्रॉबेरी, 1 कप कीवी, आधा चम्मच शक्कर, फ्रेश क्रीम आैर चुटकी भर दालचीनी पाउडर
विधि -
एक ब्लेंडर की मदद से सारी सामग्री को मिक्स कर लीजिए। इसे आइस ट्रे में डालिए आैर ऊपर से कीवी के टुकड़े सजा दीजिए। इस ट्रे को फ्रीजर में डालें आैर तब बाहर निकाल लें जब यह सेमी- फ्रोजेन स्थिति में हो। बच्चों को यह सर्व कीजिए। क्यूब का जेली लुक उन्हें आकर्षित करेगा आैर ठंडा होने की वजह से वे इसे फटाफट खा लेंगे।
