Switzerland Embassy ने Indian cycling team को visa देने से क्यों इंकार किया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Vikas joshi

Sales Executive in ICICI Bank | Posted on | Sports


Switzerland Embassy ने Indian cycling team को visa देने से क्यों इंकार किया ?


0
0




Creative director | Posted on


Switzerland Embassy द्वारा Indian cycling team का वीज़ा रद्द कर दिया गया है | भारतीय टीम 15 से 19 अगस्त तक चलने वाले UCI Junior Track Cycling World Championship जो AIGLE , Switzerland में होने वाली है , में भाग लने जा रही थी | भारतीय टीम के कोच अमर सिंह के साथ बिलाल अहमद दार , गुरप्रीत सिंह ,मनोज साहू ,नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा का वीज़ा रद्द किया गया है |
वीज़ा रद्द होने का कारण पूछे जाने पर Switzerland Embassy ने जवाब दिया की " वीज़ा रद्द होने का कारण फॉर्म में गलतियां थी जिसमे , टीम कहाँ और किस मकसद से जा रही है ठीक प्रकार से नहीं लिखा था , दी गयी जानकारी अस्पष्ट और अविश्वसनीय व वीज़ा समाप्ति से पहले सदस्य राज्य क्षेत्र को छोड़ पायंगे या नहीं ये स्पष्ट नहीं था “ |
Switzerland embassy द्वारा दिए गए ब्यान के बाद साइक्लिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी और एशियाई साइक्लिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल स्विज़रलैंड एम्बेसी से इस विषय में बात कर रहे हैं |
ये तो समय ही बताएगा की भारतीय टीम को वीज़ा मिलेगा या नहीं और यदि नहीं मिला तो इससे भारतीय टीम पर क्या असर होगा |
Letsdiskuss


1
0