तनाव कम करने के लिए हम क्या-क्या कर सकते...

R

| Updated on July 31, 2023 | Health-beauty

तनाव कम करने के लिए हम क्या-क्या कर सकते हैं?

4 Answers
2,642 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on November 29, 2018

तनाव मानव जीवन का सबसे बुरा वक़्त | वर्तमान समय में लोग इतना तनाव ग्रस्त है, जिसकी कोई सीमा नहीं है | आज कल लोग जितना अपने काम में व्यस्त हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग तनाव में है | आज कल के समय में तनाव मानव जीवन का एक अहम् हिस्सा बन गया है | हम सोचते तो बहुत हैं, अपने बारें में परन्तु हम तनाव को क करने के लिए क्या करते हैं ? कुछ नहीं क्योकि आज के समय में हमारे पास इतना वक़्त नहीं है |

तनाव को कम करने के लिए हम कुछ उपाय कर सकते हैं :-
- समय निर्धारण :-
अक्सर हमें किसी काम को लेकर तनाव इसलिए होता है, क्योकि हमारा काम समय पर नहीं होता | जब आपका कोई काम समय पर ना हो इसके लिए मुझे नहीं लगता किसी भी प्रकार से तनाव में रहना सही है | अगर आप अपनी जीवन में काम को लेकर तनाव कम करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपने काम के समय को निर्धारित करें | आपका समय निर्धारित होगा तो आप अपने काम को सही तरीके से और समय पर कर सकेंगे |
Article image
- व्यायाम :-
आपके तनाव को दूर करने के लिए सबसे जरुरी है, आप अपने आपको थोड़ा सा समय दें ताकि आप थोड़ा व्यायाम कर सकें | मानव जीवन में व्यायाम तनाव से मुक्त होने का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है | इसके लिए आप थोड़ा सा समय निकालें और हर रोज व्यायाम करें |
vyayam-letsdiskuss
- पौष्टिक आहार :-
तनाव सिर्फ मानसिक तौर पर नहीं बल्कि शारारिक तौर पर होता है | जब इंसान अपने खाने-पीने का ध्यान नहीं देता और सिर्फ काम के पीछे भागता रहता हैं, तो समय पर भोजन न करना उन्हें अंदर से कमजोर बनाता है | जब इंसान शारारिक रूप से कमजोर होगा तो स्वाभाविक सी बात है उसमें चिचिड़ापन आएगा और यह तनाव का सबसे बड़ा कारण बनेगा |
पौष्टिक आहार-letsdiskuss
- समय पर सोना :-
तनाव का एक महत्वपूर्ण कारण है, इंसान का नींद पूरी न लेना | इंसान किसी भी तरह से चिढ़-चिढ़ करें उसको तनाव हो ही जाता है | नींद पूरी न हो तो परेशानी होती है | साधरणतः हर इंसान को 8 घंटे की नींद लेना जरुरी होता है | समय पर सोना समय पर जागना यह आदत तनाव को बढ़ने से रोकने का काम करती है |
sleep-letsdiskuss

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 8, 2022

तनाव को कम करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं जो भी यहां पर मैं बताने जा रही हूं।

पर्याप्त मात्रा में नींद लेना :-

मैं आपको बता दूं कि यदि आप रात के समय पर्याप्त नींद नहीं देते हैं तो आपको सुबह थकान महसूस होगा, चिड़चिड़ापन आएगा, इसलिए भी आप थकान को दूर करना चाहते हैं तो पर्याप्त मात्रा में नींद अवश्य ले।

खुद को पोषित करें :-

अपने खानपान के तरीके को सुधारें, यानी कि जब भी आप खाना खाए तो धीरे-धीरे खाएं उसे चबा चबाकर खाएं ताकि आपको खाने का पूरा पोषण मिल सके। वॉक करें, और थोड़ा सा नींद ले इन तरीकों को अपनाकर आप तनाव से मुक्त हो सकते हैं।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 12, 2022

व्यक्ति को तनाव से दूर रहने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए । उसे अपने दिमाग के तनाव को दूर करने के लिए बाहर घूमने जाना चाहिए। क्योंकि व्यक्ति बाहर घूमने से अपने परेशानियों को भूल जाता है। तनाव दूर करने के लिए पर्याप्त नींद लेनी चाहिए। मानसिक तनाव करने के लिए केला बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इसमें

पोटैशियम, मैग्निशियम, आयरन न्यूट्रिऐंट्स जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने मैं सहायक होते हैं। Article image
0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 30, 2023


आपक़ो किसी चीज क़ो लेकर तनाव है तो तनाव क़ो कम करने के लिए मोटिवेशन किताबें पढ़ सकते है या फिर मोटिवेशन वीडियो मोबाइल मे देखकर आपने मन क़ो शांत कर सकते है।इसके अलावा तनाव क़ो कम करने के लिए योगा कर सकते है इससे आपका दिमाग शांत होगा, तथा तनाव क़ो कम करने के लिए आप सिनेमाहाल मे जाकर अपनी पसंद की कोई फ़िल्म देखने के लिए जा सकते है, जिससे आपका मूड अच्छा होगा,और आप अच्छा महसूस करेंगे।Article image

0 Comments