टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही ...

| Updated on December 26, 2017 | Sports

टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो इस वक़्त टीम को सफलताओ पर ले जाने का श्रेय आप किसको देना चायेगे?

1 Answers
599 views

@dalabirasimha7084 | Posted on December 26, 2017

भारतीय क्रिकेट टीम अभी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टीम को सफलताओ की सीढ़ी पर ले जा रहे है| अगर हम देखते है तो जब से विराट कोहली भारतीये टीम के कप्तान बने है तब से ही वे युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे है और ये युवा खिलाडी भी कप्तान का बखूबी साथ दे रहे है और इस समय टीम के लगभग सभी खिलाडी खूब मेहनत करता है और अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देते है|

विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया एकदिवसीये सूची में पहले स्थान पर आयी है और टीम ले लगातार ९ सीरीज अपने नाम की है और हम भी यही चाहेंगे की भारतीय टीम इसी तरह का प्रदर्शन करती रहे और २०१९ को विश्व कप भी जीते|

0 Comments