Entertainment / Lifestyle

उन अभिनेताओं के बारे में बताओं जो फिल्मो...

| Updated on December 19, 2022 | entertainment

उन अभिनेताओं के बारे में बताओं जो फिल्मों के साथ - साथ बिजनेस भी करते है ?

2 Answers
1,521 views
S

@soniaverma6443 | Posted on October 25, 2019

इस बात में कोई हैरानी वाली बात नहीं हैं बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ अभिनेता नहीं होते बल्कि यह सभी मल्टी टैलेंटेड लोग होते हैं | इसलिए अभिनय करने के साथ - साथ ज्यादातर स्टार्स अपना बिज़नेस भी करते हैं | इनमें से कई हिट सितारें भी हैं | तो चलिए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जिनका फिल्मों के साथ - साथ अपना बिजनेस भी हैं |

करिश्मा कपूर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम करिश्मा कपूर का हैं बता दें कि करिश्मा अपना ई-कॉमर्स पॉर्टल चलाती हैं जिसमें बेबी और मदर केयर के उत्पाद बेचे जाते हैं।

Article image
मिथुन चक्रबर्थी

मिथुन उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन पर कोई भी रोल अच्छा लगता हैं | ऐसे में वह अभिनय के साथ - साथ अपना बिज़नेस भी करते हैं | फिल्मों के साथ-साथ वह हॉस्पिटैलिटी और ऐजुकेशनल सेक्टर में मोनार्क ग्रुप कंपनी को चलाते हैं। साथ ही उनके पास एक पैपराजी फिल्म प्रोड्क्शन हाउस भी है।

Article image
अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अक्षय कुमार फिल्मों के अलावा बेस्ट डील टीवी नाम से एक ऑनलाइन शॉपिग चैनल चलाते हैं साथ ही उनके पास हरि ओम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है।
Article image

अनुष्का शर्मा

इस लिस्ट में रब ने बना दी जोड़ी से फेम पाने वाली अनुष्का शर्मा का भी नाम हैं उनका नुष नाम से कपड़ों का ब्रांड हैं |

Article image


0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 19, 2022

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताएंगे जो फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं। शाहरुख खान बॉलीवुड किंग कहा जाता है यह फिल्मों के साथ-साथ ये बिजनेस भी काफी पैसे कमाते हैं। धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी डांस सबको दीवाना करने वाली माधुरी दीक्षित फिल्म से पैसे कम आती है और इसके साथ यह भेजने से भी अच्छे खासे पैसे कमा लेती हैं। अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार एक फिल्म के लिए करोड़ों का चार्ज लेते हैं अक्षय कुमार महंगे एक्टरों में से एक हैं। फिल्म के साथ-साथ बिजनेस से भी करोड़ों रुपए कमाते हैं। अजय देवगन भी बॉलीवुड के गाने माने अभिनेता है। यह फिल्म के साथ-साथ भेजने से भी मोटा पैसा कमाते हैं।

Article image

0 Comments