Performance के मामले में Tesla बेहतरीन और दमदार car का उत्पादन और बढ़ा दिया है, अब Tesla के CEO Elon Musk ने ट्वीट कर के जानकारी दी हैं, कि Tesla अब mini electronic car बनाने का plan का रही हैं |
Tesla के मालिक ने अभी तक इस बारें में कोई जानकारी नहीं दी हैं, कि tesla mini electronic car की launching कब हैं |
Tesla के CEO Elon Musk ने अपने ट्विट में कहा "ये कार इतनी दमदार होगी कि वयस्कों को भी काफी ज़्यादा पसंद आने वाली है, अमेरिका की इस Electronic car maker Company Tesla के मालिक ने यह घोषणा की हैं कि अभी फिलहाल कंपनी Mini car Version को बनाने की planning कर रही हैं |
इस Mini Electronic Car में व्यस्को केलिए पर्याप्त स्थान होगा और 'Model S Radio Flyer' एक Toy car हैं, और 3 से 8 साल के बच्चों के लिए बाज़ार में उपलब्ध है, Elon Musk ने बताया कि यह कार 130 वाट बैटरी पैक के साथ आती है |