फिल्म ‘‘शेरशाह’’ कौन से आर्मी के कैप्टन की बायोपिक है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sumil Yadav

| Posted on | Entertainment


फिल्म ‘‘शेरशाह’’ कौन से आर्मी के कैप्टन की बायोपिक है ?


2
0




Media specialist | Posted on


आज कल बॉलीवुड में सिर्फ बायोपिक ही रह गई हैं | आये दिन किसी न किसी की बायोपिक ही बनती रहती है | एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और पीएम मोदी जैसे बायोपिक के बाद अब एक और बायोपिक के बारें में सुनने आ रहा है | फिल्म ‘‘शेरशाह’’ आर्मी के कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनाई जा रही है |


ख़बरों के माने तो इस फिल्म के बनने के लिए पहले अनुमति नहीं थी पर रक्षा मंत्री द्वारा इस फिल्म को बनाने के लिए हरी झंडी दी गई और इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में की जाएगी | इस फिल्म में "सिद्धार्थ मल्होत्रा" हैं जो कि आर्मी कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं | इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा विशेष ट्रेंनिग ले रहे हैं |

Letsdiskuss (Courtesy : NewsDog )

यह कहानी आर्मी के कैप्टन विक्रम बत्रा की है जो कि 24 साल की उम्र में कारगिल के युद्ध में शहीद हो गए थे | अगर फिल्म की बात करें तो सुनने में आया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में जुड़वाँ किरदार निभा रहे हैं, जिसमें एक विक्रम बत्रा और दूसरा विशाल बत्रा का किरदार है |

फिल्म सी शूटिंग आज से चंडीगढ़ में शुरू होगी | इस फिल्म की शूटिंग की एक फोटो धर्मा प्रोडक्शन ने शेयर की जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ कई लोग नज़र आये |

शेरशाह फिल्म के बारें में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- "यह मेरी पहली बायोपिक है और मैं बहुत एक्साइटिड हूँ " और उन्होंने ही इस कहानी के बारें में बताया कि इस फिल्म में डबल रोल की प्लानिंग होने वाली है |

चलिए अब देखना यह है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म कितनी सफल होती है , या ये भी कहीं फिल्म अय्यारी की तरह सुपर फ्लॉप होगी |

(Courtesy : jagran )



1
0