आज की आपकी पहेली है कि बिन बताए रात को आते हैं बिन चोरी किए गायब हो जाते हैं बताओ तो क्या है। अक्सर इस तरह की पहेलियां आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछी जाती हैं जिसका जवाब देना सबके बस की बात नहीं होती और लोग आईएएस इंटरव्यू के दौरान फेल हो जाते हैं लेकिन आज हम आपको इस पहेली का उत्तर देंगे जी हां दोस्तों इस पहेली का उत्तर है तारे जो केवल रात के समय आते हैं और दिन होते ही गायब हो जाते हैं यह अपने समय पर आते हैं और अपने समय पर चले जाते हैं और कुछ लिए बिना ही।

और पढ़े- रंग है मेरा काला उजाले में दिखाई देती हूँ अँधेरे में छिप जाती हूँ बताओ तो क्या हैं ?


