Top 5 DIY office decor कौन से हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

हीना खान

Makeup artist,We MeGood | Posted on | Entertainment


Top 5 DIY office decor कौन से हैं ?


0
0




Creative director | Posted on


Office हम सभी की ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है , आखिर हो भी क्यों न जितना समय हम अपने घरो में बिताते हैं उतना ही समय हमारा ऑफिस में गुज़रता है | ऑफिस में यदि कुछ बोरिंग काम करना पड़ जाए तो अचानक से कितनी नींद आने लगती है न ? इसलिए यह बहुत ज़रूरी है की हम अपने ऑफिस की साज -सज्जा ऐसी करें की हमे खुदको उसे देखकर नींद न आये | आइये देखते है वह कौनसे Top 5 DIY office decor हैं जिनसे हम अपने ऑफिस को खूबसूरत बना सकते है |


1 - Inspirational quotes on clipboard

यह वर्तमान का सबसे ज़्यादा trendy office decor है जिसे आपको इस्तेमाल करना ही चाहिए | आपको इसके लिए ज़्यादा कुछ नहीं करना है बस दुकान से परीक्षा में इस्तेमाल करने वाला clipboard लाइए और कुछ inspirational या अपने मन के मुताबिक quotes का प्रिंटआउट निकाल लीजिये और उसे clipboard पर लगाकर दीवार पर टांग दीजिये | यह अत्यंत सुन्दर और innovative office decor है जो आपके office को नई चमक प्रदान करेगा |

Letsdiskuss

2 - सुन्दर small accessories

आप अपने office के desk पर सुन्दर small accessories का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके desk की रौनक बढ़जायगी और आप अच्छी अच्छी insta और snap stories भी डाल सकते है | आप छोटे frames , सुंदर पेन होल्डर जैसी चीज़ो का इस्तेमाल कर सकते है | आजकल तो online sites पर office decor के लिए इस्तेमाल हो सकने वाली small accessories का तो भंडार लगा हुआ है | आप आसानी से उन्हें खरीद सकते हैं |


3 - Reminder Organizer

यह एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अपने office wall को सजा भी सकते है साथ ही अपनी जरूरी ज़रूरी जानकारी को उसपर लिखकर याद रखने रख सकते हैं | इसको बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए केवल आपको एक बड़ा mount board चाहिए और कुछ sheets जिससे की आप उनपर अपनी जानकारी लिख सके | साथ ही आप उसपर daily quote भी लिख सकते हैं |


4 - Small plants

अपने ऑफिस की सुंदरता और good vibes के लिए सबसे best office decor यही है | बाजार जाइये और सुन्दर से छोटे छोटे पौधे लेकर आइये | ध्यान रखियेगा की पौधे काम पानी वाले हो जिससे आपको बार बार पानी डालने की टेंशन भी न हो और न ही आपका ऑफिस गंदा हो |


5 - Book shelf / Magazine shelf on wall
wall decor ,office decor का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है | यदि आपने अपने ऑफिस की walls सुन्दर कर ली तो समझिए आपका आधा office decor तो खत्म होगया | आप बाजार से book shelf के लिए पुराना गिटार , लकड़ी का डिब्बा या गोल शेल्फ इस्तेमाल कर सकते है और उन्हें दीवार पर टांगकर आपको केवल उसमे अपनी books / Magazines रखनी है | इस तरह आपके ऑफिस चार चाँद लग जायँगे |


1
0