Others

TVS ने Apache बाइक के 200सीसी मॉडल का क...

A

| Updated on March 9, 2018 | others

TVS ने Apache बाइक के 200सीसी मॉडल का कौन सा एडिशन लांच किया,और इसकी क्या कीमत है?

2 Answers
1,220 views
S

@sikandarkhan9256 | Posted on March 9, 2018

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक अपाचे का नया मॉडल, Apache RTR 200 4V Race Edition 2.0 लॉन्च कर दिया है। इसमें ऐंटी रिवर्स टॉर्क स्लिपर क्लचर और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी ने तीन महीने पहले टीवीएस अपाचे आरआर 310 को लॉन्च किया था। इसे काफी पसंद किया गया।


इसके बाद टीवीएस ने NTorq 125 स्कूटर लॉन्च किया जो कि काफी स्टाइलस होने के साथ ही बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इतना ही नहीं, टीवीएस 14 मार्च को अपाचे का नया अवतार, Apache RTR 160 को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। टीवीएस Apache RTR 200 4V पहली मोटरसाइकल है जिसमें कंपनी ने स्लिपर क्लच दिया है। इसे टीवीएस ऐंटी रिवर्स टॉर्क यूनिट कहती है। इससे क्लच आॅपरेट करने में 22 पर्सेंट तक कम ताकत लगती है।


बाइक में इंजन एक जैसा यानी 197.5 सीसी से लैस है। यह सिंगल सिलिंडर इंजन है और इसके दो वेरिएंट हैं। ये इंजन 18.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। TVS कॉर्ब्युरेटर वेरिएंट में स्लिपर क्लच तकनीक देगी और इसकी कीमत 95,185 रुपए है। जबकि EFI इंजन वाले मॉडल की कीमत 1, 07,885 है। स्लिपर क्लचर और एबीएस से लैस कॉर्ब्युरेटर वेरिएंट की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1, 08,985 है।



Article image


0 Comments

@mayamkamanika1565 | Posted on June 28, 2018

प्राइस जैसे सिकंदर ने लिखा है सही है और मुझे पर्सोनली यह बाइक पसंद है और इसका पीला कलर मुझे बहुत अच्छा लगता है |

Article image




0 Comments