साल 2013 में अयान मुख़र्जी की फिल्म " ये जवानी है दीवानी " ने आते ही हर जगह तहलका मचा दिया था और आज के सभी youngsters के दिल में अपने लिए एक नयी जगह बना ली थी | इस फिल्म में आपको लीड रोल में नजर आये थे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचीन माधुरी दीक्षित, कुनाल रॉय कपूर, एवलीन शर्मा और फारूख शेख़ | अगर मैं फिल्म की कहानी की बात करू तो फिल्म में अपने सपने कैसे पूरे करें और दोस्ती की क्या अहमियत होती है उसे बखूबी दर्शाया गया है |
(courtesy-niederlande-infos)चलिए आज आपको ये जवानी है दीवानी फिल्म में के बारें में कुछ अनसुने तथ्य बताउंगी -
(courtesy-YouTube)- ये जवानी है दीवानी फिल्म का नाम 1972 में रिलीज हुई ‘जवानी दीवानी’ के एक गाने से लिया गया है। आरडी बर्मन द्वारा संगीत बद्ध किया गया गाना ‘ये जवानी है दीवानी’ 80 's के समय का बेहद पॉपुलर गण हुआ करता था |
(courtesy-pinterest)- फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने स्क्रिप्ट लिखने के समय ही फैसला कर लिया था की इस फिल्म में मुख्य किरदार रणबीर कपूर निभायेंगें |
(courtesy-India TV)- सबसे इंट्रेस्टिंग बात तो यह थी की अयान मुखर्जी रणबीर के अपोजिट सिर्फ दीपिका पादुकोण को ही रखना चाहतें थे लेकिन उस वक़्त सबसे मुश्किल की बात यह थी कि तभी दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर का ब्रेकअप हुआ था |
- अगर दीपिका पादुकोण इस किरदार के लिए ना करती तो इसके लिए अनुष्का शर्मा या कटरीना कैफ को चुना जाता |
- फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर की तीन इच्छाओं को पूरा किया गया वह उदयपुर जाना चाहते थे और कई सालों से उन्होनें होली नहीं खेली थी, तो इस इस फिल्म के जरिये उन्होनें अपनी हर इच्छा पूरी की यहाँ तक फिल्म के एक गाने में भी होली खेली गयी|
- इतना ही नहीं बल्कि फिल्म को ले कर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह कुछ - कुछ नाराज भी हुए क्योंकि फिल्म की शूटिंग ज्यादातर कश्मीर के गुलमर्ग में हुई और फिल्म में उस जगह को मनाली के नाम से दिखाया गया।
- ये जवानी है दीवानी एक बार विवादों में भी आयी क्योंकि फिल्म के कुछ सीन्स में रणबीर कपूर कहते हैं कि रुहअफजा बहुत बुरा है। इससे रुहअफजा बनाने वाली कंपनी नाराज हो गई और उसने अदालत का दरवाजा खटखटा दिया।
- फिल्म में दीपिका पादुकोण जिस चश्में में नजर आ रही है वह उन्होनें करन जोहर से लिया था |
- इस फिल्म को इसराइल में भी रिलीज में भी रिलीज़ किया गया था |