वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा शाकाहारी आहा...

S

| Updated on September 23, 2022 | Health-beauty

वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा शाकाहारी आहार क्या है?

4 Answers
845 views
D

@divyabhargava2611 | Posted on November 8, 2018

वजन घटाने के लिए यह सुनिश्चित करना जरुरी है कि शरीर में कैलोरी इनपुट कैलोरी आउटपुट से कम हो । आम तौर पर जब कोई अतिरिक्त वजन प्राप्त करता है, तो हमारे शरीर में पर्याप्त वसा भंडार होता है। अच्छे स्वास्थ्य और वजन घटाने के लिए इन अत्यधिक वसा भंडार गलाने या खत्म करने की जरूरत है। सावधानीपूर्वक कैलोरी काम करने के लिए बनाई गयी आहार योजना एक विशेषज्ञ पोषण विशेषज्ञ द्वारा तैयार की जानी चाहिए। यह कैलोरी घाटा शरीर द्वारा आवश्यक ऊर्जा प्रदान करने के लिए वसा भंडार का उपयोग करके कवर किया जाता है।

Vegetarian-Diet-Plan-letsdiskuss

स्वस्थ रूप से वजन कम करने के लिए आपके आहार में सभी प्रमुख खाद्य समूहों अर्थात कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन खनिज और पानी से सम्मिलित खाद्य पदार्थ शामिल होने चाहिए।

कार्बोस पूर्ण अनाज, चावल, आलू, ब्रेड, मक्खन, घी खाना पकाने के तेल, सूखे मेवे और तेल के बीज इत्यादि में पाए जाते हैं। दाल, सोया बीन, दूध और दूध से बने पदार्थों में प्रोटीन पाया जाता है । ताजा फल और सब्जियों में विटामिन और खनिज पाए जाते हैं। आपके आहार में इन वस्तुओं का सही संतुलन वजन घटाने के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त विशेषज्ञ द्वारा किया जाना चाहिए ।

Translated by Team Letsdiskuss
0 Comments

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on November 30, 2018

वजन घटाने वाले शाकाहारी आहार :-

- बीन्स :-
बीन्स एक ऐसी सब्जी है, जिसका सेवन करने से आप अपना वजन कम कर सकते हैं |

Article image
- अंडा :-
हर रोज सुबह नाश्ते में एक अंडा जरूर खाना चाहिए | अंडे में प्रोटीन पाया जाता है,जो वजन करने में लाभदायक होता है |

Article image
- ग्रीन टी :-
अगर जल्दी अपना वजन कम करना है, तो हर रोज चाय की जगह ग्रीन टी का सेवन करें | ग्रीन टी में कैटेशिंस नाम का एंटीऑक्सिडेंट्स होता है, जिसकी सहायता से आप अपना वजन तेजी से कम कर सकते हैं |

Article image
- नाशपाती :-
नाशपाती के फल में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता हैं, जिसका सेवन आपका वजन कम करने में सहायता करता है |

Article image
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 22, 2022

चलिए आज हम आपको वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा शाकाहारी भोजन क्या है आर्टिकल में बताएंगे।

दाल प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत है इसके सेवन से आप बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल में कर सकते हैं।

इसके अलावा आप छोले या फिर चने को अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं इन में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे वजन को कंट्रोल मे रखता है।

इसके अलावा आप एवोकाडो, ब्रोकोली, पत्ता गोभी हरी पत्तेदार सब्जियां,उबले हुए आलू, फलियां आदि चीजों को अपने डाइट में शामिल करके वजन को कम कर सकते हैं। यह सुधार शाकाहारी आहार है।Article image

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on September 23, 2022

चलिए जानते हैं कि आज आप अपना वजन कैसे कम कर सकते हैं-

आपको अपना वजन कम करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए।

वजन को कम करने के लिए आपको अपने डाइट में ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए।

आप अपने वजन को कम करने के लिए स्किम्ड दूध का सेवन कर सकते हैं।

आप अपनी डाइट में कम वसा वाली चीजों को शामिल कर सकते हैं जिससे आपका वजन बहुत ही जल्दी कम हो सकता है।

आप अपने डाइट में हरी सब्जियों का सेवन भी कर सकते हैं जिसमें अनेक प्रकार के विटामिन, प्रोटीन पाए जाते हैं।Article image

0 Comments