| Updated on August 5, 2023 | others
वर्तमान समय मे इंसान को mobile phone ने किस तरह व्यस्त कर दिया हैं ,इससे क्या नुक्सान हैं ?
@kanchansharma3716 | Posted on March 29, 2018
@rahulaobaraॉya6964 | Posted on July 18, 2018
@setukushwaha4049 | Posted on April 4, 2023
वर्तमान समय मे इंसानो क़ो मोबाइल फोन ने बहुत ही ज्यादा व्यस्त कर दिया है, जिसके कारण इंसान 24घंटे अपना मनोरंजन करने के लिए मोबाइल फोन मे ही गेम खेलते रहते है। उन्हें किसी के पास बैठने का समय नहीं मिलता है, सारा समय मोबाइल फोन मे मूवी देखते रहते है, पोर्न मूवी देखते रहते है इतना ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से आँखों क़ो नुकसान होता है, आँखों मे कम दिखाई देने लगता है, कई बार ज्यादा मोबाइल फ़ोन अधिक चलाने से सिर मे दर्द,माइग्रेन की दिक्कत होने लगती है।

@meenakushwaha8364 | Posted on August 3, 2023
वर्तमान समय मे इंसान क़ो मोबाइल फ़ोन ने इतना व्यस्त कर दिया है कि आज कल के बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी मोबाइल फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है जिसके कारण बच्चो की आँखों मे नुकसान हो सकता है जैसे कि बच्चों की आँखों मे जलन, दर्द, सूजन तथा आँखों से आंसू आने लगता है और कई बार बच्चो की आंखे खराब हो जाने के कारण बच्चो की आँखों का ऑपरेशन भी करवाना पड़ता है।
वर्तमान समय में मोबाइल फोन ने मनुष्य को इतना अधिक व्यस्त कर दिया है कि लोगों के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है चलिए हम आपको बताते हैं कि जो लोग अधिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं इस से क्या-क्या नुकसान होते हैं चाहे बच्चे हो या जवान या फिर बूढ़े यदि मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो इनसे उनकी आंखों को नुकसान सबसे अधिक पहुंचता है जैसे की आंखों में जलन होना, आंखों में सूजन की समस्या, आंखों की रोशनी कम हो जाती है इसलिए हो सके तो कम से कम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें।
