Others

वर्तमान समय मे जहाँ लोग इतना परेशान है,क...

M

| Updated on August 20, 2023 | others

वर्तमान समय मे जहाँ लोग इतना परेशान है,किसी के पास वक़्त नहीं ऐसे मे कैसे घर मे अच्छा ख़ुशी का माहौल बनाकर रखा जा सकता है ?

3 Answers
656 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 29, 2023

आपने देखा होगा कि आज के समय में लोग इतना अधिक व्यस्त रहते हैं कि उनके पास अपने परिवार वालों के लिए वक्त नहीं रहता है ऐसे में आप कैसे अपने घर में खुशी का माहौल बना कर रख सकते हैं चलिए हम आपको कुछ आईडिया देते हैं।

यदि आप अपने घर में खुशी का माहौल बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने परिवार जनों को थोड़ा वक्त देना होगा ताकि आप उनके साथ समय बिता सकें और उन्हें खुशी मिले।

इसके अलावा आप अपने परिवार वालों के साथ बैठकर कुछ बातें करें तथा परिवार वालों के साथ बैठकर भोजन करें इससे एक दूसरे के ऊपर प्यार बढ़ता है।

Article image

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 18, 2023

वर्तमान समय मे जहाँ लोग इतना परेशान है, किसी के पास वक़्त नहीं है क्योंकि आज कल के लोग ज्यादातर आपने ऑफिस, बिज़नेस के काम क़ो लेकर परेशान रहते है और ऐसे मे घर वालो क़ो समय नहीं दे पाते है तो हम आपको बातएंगे कि आप कम वक़्त मे आपने घर मे अच्छा और ख़ुशी का माहौल किस तरह बना सकते है। आपकी जिस दिन ऑफिस से छुट्टी रहे तो आप आपने घर वालो के साथ यानि बीवी, बच्चों, माता -पिता सभी लोगो क़ो लंन्च या फिर डिनर के लिए बाहर लेकर जाये उसके साथ समय व्यतीत करे जिससे आपके घर मे ख़ुशी का माहौल बनेगा।

Article image

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 19, 2023

दोस्तों आज के वर्तमान समय में लोग इतने परेशान रहते हैं कि किसी के पास वक्त नहीं होता कि वह अपने घर के लोगों के साथ खुशी के पल गुजार सके आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर में खुशी का माहौल बना सकते हैं घर में खुशी का माहौल बनाने के लिए आप घर के सदस्य के साथ बैठकर डिनर कर सकते हैं इससे आपको घरवालों के साथ कुछ टाइम साथ में गुजारने को मिलेगा। घर पर ही आप छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट कर सकते हैं और घर पर ही खुशी का माहौल बना सकते हैं।

Article image

0 Comments