वर्तमान समय मे क्या ज्यादा जरुरी है,बेटी को पढ़ाना या उसको बचाना ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | News-Current-Topics


वर्तमान समय मे क्या ज्यादा जरुरी है,बेटी को पढ़ाना या उसको बचाना ?


245
0




Content Writer | Posted on


नमस्कार अनीता जी ,आपका और आपके इस बेहतरीन सवाल का स्वागत है ,आपका सवाल बहुत ही खास है आज के इस समय मे जहा लोग बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते पर अपने घर सुन्दर शुशील बहु लाने का ख्वाब देखते रहते है | और वही दूसरी और बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म इस देश कोशर्मसार कर रहे है | क्या होगा इस देश का कभी सोचा है किसी ने ,

इस देश मे जहाँ बेटी का जन्म लेना बोझ समझा जाता है,और कही तो उसको जन्म लेते ही मार दिया जाता है ,और इस वर्तमान और आधुनिक समय मे जहाँ लोग चाँद छूने की बात करते है वहाँ पर लोग बेटी को जन्म से पहले ही मरवा देते है | कैसा देश है ये जहाँ एक तरफ लोग इतना आधुनिक हो गए है की बच्चे के जन्म से पहले ही ये पता लगवा लेते है के बेटी है या बेटा | जहाँ बेटी होना अशुभ मान लिया जाता है वही अब बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्मों ने उनके होने पर सवाल उठा दिए है |

दिल्ली के शकूर बस्ती इलाके मे आठ महीने की बच्ची के साथ किया गया दुष्कर्म सामने आया , उत्तर प्रदेश मे साथ साल की बच्ची के साथ उसके शिक्षक ने बलात्कार किया ,उज्जैन मे एक चार साल की बच्ची के साथ चलती हुए उसकी ही स्कूल मे उसकी कंडक्टर ने किया दुष्कर्म | क्या होगा इस देश का अब कब तक चलेगा ये सब | क्यों कोई आवाज उठता क्यों कोई होने वाले ऐसे अपराध को बढ़ावा देते है | कब बदलाव आएगा इस देश मे , एक तरफ बेटी पढ़ाओ कहते है और दूसरी तरफ बेटियां सुरक्षित नहीं है |

बेशक बेटी मत पढ़ाओ पर उनको बचाओ तो सही | बेटे की लालच मे वैसे भी कई बेटियों की बलि दे दी पर जो इस धरती मे है उनको चैन से जीने दो उनके सपने पुरे होने दो ,उनकी सुरक्षा करो | वरना ये धरती का विनाश संभव है |


Letsdiskuss






291
0

Occupation | Posted on


वर्तमान समय मे बेटी कों पढ़ाना और बचाना दोनों चीज बहुत ही जरूरी होता है। आज के समय मे बेटी कों पढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है,क्योकि आज के समय मे शिक्षा बहुत ही जरूरी हो गई है हर एक माँ बाप का कर्तव्य बनता है कि अपनी बेटियों कों पढाये ताकि उनकी बेटी पढ़ -लिख कर आगे अपने जीवन मे कुछ बन सके, लेकिन उसके अलावा बेटी कों देश मे हो रहे है अत्याचारो से बचाये और उसको यह शिक्षा दे कि देश मे जो भी दरिंदे बेटियों की इज़्ज़त हाथ डालने की कोशिश करते है उनके खिलाफ बेटियां स्वयं ही आवाज़ उठाये उन्हें किसी और की मदद लेने की जरूरत ना पड़े यह तभी हो सकता है ज़ब बेटियां शिक्षित होंगी।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


वर्तमान समय में बेटी को पढ़ाना और बेटी को बचाना दोनों बहुत जरूरी है कैसे जरूरी है चलिए हम आपको बताते हैं यदि आपकी बेटी पढ़ी-लिखी होगी तो वह अपना ख्याल खुद से रख सकती है. क्योंकि पढ़े-लिखे होने की वजह से उसमें इतना ज्ञान तो होगा कि मैं खुद की रक्षा कैसे कर सकती है और यदि वह अनपढ़ है तो उसके पास इतना ज्ञान नहीं होगा कि मैं अपनी रक्षा कैसे कर सकती है क्योंकि वर्तमान समय में बेटियों के साथ इतना दुष्कर्म हो रही है कि बताना मुश्किल है आए दिन लड़कियों के साथ गलत काम किए जा रहे हैं।

Letsdiskuss


0
0