क्या विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में धोनी नॉट-आउट थे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

pravesh ppcexpert

Blogger | Posted on | Sports


क्या विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में धोनी नॉट-आउट थे?


0
0




Student | Posted on


नॉट आउट क्यों था वीडियो में साफ़ साफ़ दिख रहा था की धोनी रन आउट हो गए है


Cricket World Cup 2019 : धोनी के Run Out होते ही फैन को लगा सदमा, मैच देखते -देखते मौत


क्रिकेट के खेल में अक्सर ऐसे सांस थाम देने वाले मुकाबले होते रहे है , लेकिन अगर असल जिंदगी में क्रिकेट के इसी रोमांच के चलते किसी की सांसें ही थम जाए तो सोचने में ही कितना दुख होता है । एक ऐसा ही वाकया अभी सामने आया है , 2019 क्रिकेट विश्व कप से टीम इंडिया के बाहर होते ही एक क्रिकेट फैन को इतना बड़ा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई।

रीड मोर -



Cricket World Cup 2019 : धोनी के Run Out होते ही फैन को लगा सदमा, मैच देखते -देखते मौत



0
0

Blogger | Posted on


विश्वकप 2019 के सेमी फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से था जीस में अंतिम ओवरों में धोनी को रन आउट दिया गया और भारत मैच हार गया जिससे उसका वर्ल्डकप का सफर खत्म हो गया। इस घटना को लेकर काफी सारी बाते चर्चा में है। एक थ्योरी के अनुसार धोनी को अंपायर के द्वारा गलत आउट दिया गया था। वैसे अगर रन आउट का रिप्ले देखा जाये तो धोनी आउट थे पर उस वक्त अंतिम पावर प्ले चल रहा था जिसके नियम के अनुसार सिर्फ पांच ही फील्डर 30 गज के दायरे के बाहर खड़े रह सकते है जब की न्यूजीलैंड के छह खिलाड़ी इस दायरे से बाहर खड़े थे।
Letsdiskussसौजन्य: युग न्यूज़

इस के चलते यह बोल को नो-बोल घोषित करनी चाहिए थी की जिसकी वजह से धोनी न तो दो रन के लिए दौड़ते और न ही वो रन आउट होते क्यूंकि अगली गेंद फ्री हिट होती। इस गलती की वजह से भारतीय टीम के फैंस अंपायर पर काफी नाराज़ भी दिखे। अंपायर की एक गलती की वजह से भारत का विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। वैसे इस बात में कितनी सच्चाई है उसकी अभी पुष्टि नहीं हो पा रही है। पर यह तो जरूर है की धोनी का आउट होना भारत को भारी पड़ गया।


0
0