महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिं...

R

| Updated on January 30, 2019 | Entertainment

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया के बारे में क्या कहा सारा अली खान ने?

1 Answers
736 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 30, 2019

सारा अली खान लगातार खबरों में बनी हुई हैं कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर तो कभी फिल्म की कामयाबी को लेकर, क्योंकि दर्शको ने हमेशा ही सारा अली खान की हर बात को खूब सराहा हैं, और उनकी सभी फिल्मो में उनके अभिनय को पसंद भी किया हैं| लेकिन हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कर दिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड का खुलासा और बताया की "महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) को वो पहले डेट कर चुकी है, वीर पहाड़िया मुंबई के बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे हैं. इसके अलावा मेरी जिंदगी में कभी कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं रहा"


Article image

(courtesy -filmcompanion)


इसी दौरान जब सारा से इस इंटरव्यू में पुछा गया की सारा अली खान अभी फिलहाल किसी को डेट कर रही हैं या नहीं , तो इस सवाल के जवाब में सारा ने कहा, "अगर मैं सिंगल नहीं हूं तो आपको लगेगा कि मैं किसी को डेट कर रही हूं, लेकिन मैं सिंगल हूं, अभी मैं किसी को भी डेट नहीं कर रही " ऐसे ही सारा अपने चुलबुले अंदाज़ से सब का दिल जीत लेती हैं यही वजह हैं की बॉलीवुड में इतनी कम समय में भी वह कामयाबियों की सीढ़ी पर बहुत आसानी से चढ़ रही हैं|


0 Comments