L
| Updated on June 20, 2019 | others
निकोला टेस्ला के बारे में कुछ अविश्वसनीय तथ्य क्या हैं?
2 Answers
1,177 views
L
@limonnextgen9971 | Posted on June 20, 2019
0 Comments
K
@kandarpdave1975 | Posted on September 6, 2019
विज्ञान की दुनिया में कई ऐसे लोग है जिन्हे प्रतिभा होने के बावजूद वो सम्मान नहीं मिला जिनके वो हकदार थे। ऐसा ही एक नाम है निकोला टेस्ला का। टेस्ला ना सिर्फ एक अच्छे वैज्ञानिक थे पर एक बहुत ही अच्छे इंसान भी थे।
सौजन्य: बिलिंगुअल
अपने वैज्ञानिक आविष्कारों की मदद से जाने जाना वाला यह इंसान आठ भाषा पर प्रभुत्व रखता था। AC करंट में माननेवाले इस वैज्ञानिक ने कभी शादी इसलिए नहीं की थी क्यूंकि काफी महिलाए उन्हें पसंद करती थी। अपने आविष्कारों के पेटेंट का फैराडे ने इस्तेमाल किया है वो जानते हुए भी टेस्ला खामोश रहकर अपना काम कर रहे थे।
उन्हें AC करेंट में ज्यादा यकीन था और उन्होंने भूकंप लानेवाली एवं बिना तार के बिजली का ट्रांस्मिशन करने के रास्ते भी खोजे थे। वो न सिर्फ neon लैंप के शोधक थे पर इस के अलावा हाइड्रोलिक और अन्य सिद्धांतो की मदद से बिजली का उत्पादन भी उन्ही की देन थी। टेस्ला को कबूतर काफी पसंद थे और वो रोज उनको दाना डालने भी जाते थे। आख़िरी दिनों में उन्होंने कुछ रोचक खोज की थी पर वो उनका खुलासा करे इससे पहले ही उनका निधन हो गया था।
0 Comments