चींटियों के बारें में कुछ दिलचस्प तथ्य क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on | others


चींटियों के बारें में कुछ दिलचस्प तथ्य क्या हैं ?


2
0




| Posted on


चीटियां इस पृथ्वी पर पाए जाने वाली सबसे छोटी जीवो में से एक है आज हम आपको चीटियों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीटियों के फेफड़े नहीं पाए जाते हैं।

चीटियों की प्रजातियां लगभग 12000 पाई जाती हैं।

सबसे आश्चर्य की बात यह है कि चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती हैं।

चीटियों के कान नहीं होते हैं इसलिए वे जमीन के कंपन को महसूस करती हैं।

चीटियों का जीवनकाल 90 दिन का होता है लेकिन उन्हीं में से एक रानी चींटी होती है जिसका जीवन काल 30 वर्ष से भी अधिक होता है।Letsdiskuss


1
0

Occupation | Posted on


चीटियों के बारे मे कुछ दिलचस्प तथ्य -

1.वर्तमान समय में पृथ्वी पर करीब 10,000,000,000,000,000 चींटियाँ पायी जाती है।

2.चीटियों का जीवनकाल लगभग 25 से 28वर्ष का होता है।

3.विश्व भर मे चीटियों की लगभग 1200प्रजातियां पायी जाती है।

4.रानी चींटी अन्य छोटी चीटियों की मालकिन होती है यानि उस ग्रुप की सबसे बड़ी चींटी होती है।

5.रानी चींटी कोई काम नहीं करती है यह एक जगह चुपचाप बैठी रहती है, रानी चींटी सिर्फ अंडे देने काम करती है।

6. मजदूर चीटियां का काम होता है कि वह अंडों को उठाकर अलग करती हैं, और ज़ब अंडो से इल्लियाँ निकलने लगती है तो उन्हें भोजन कराने काम मजदूर चीटियों का होता हैं।

7.मजदूर चीटियां बहुत ही छोटी होती है भोजन लाना, भोजन इकट्ठा करना, घर बनाना आदि काम करने की जिम्मेदारी मजदूर चीटियों का होता है।Letsdiskuss


1
0

Home maker | Posted on


चींटी एक ऐसा छोटा सा जीव है, जो कड़ी मेहनत करके अपने लिए भोजन एकत्र करती है और इतना ही नहीं चींटी हमेशा व्यस्त ही रहती है । चींटी जहां भी जाती है सब एक साथ ही जाती है, ऐसे में कई बार मन में एक सवाल आता है ऐसा क्या है कि सभी चींटियां एक साथ एक ही लाइन में चलती हैं । आइये आज इस दिलचस्प बात को जानते हैं, कि ऐसा क्यों होता है ।
- जैसा कि चींटी का रंग लाल और काले रंग का होता है परन्तु इस बात को शायद ही कोई जानता होगा कि दुनियाभर में चींटियों की लगभग 12,000 प्रजातियां मौजूद हैं।

- सबसे दिलचस्प बात छोटी सी चींटी अपने वजन का 20 गुना ज्यादा वजन भी उठा सकती है।

- चींटियों के कान नहीं होते वह कंम्पन की आवाज से महसूस करती हैं ।

- चींटियां भी मनुष्य की तरह सामाजिक प्राणी है । जैसे लोग समाज में रहते हैं उसी प्रकार चींटियों का भी अपना एक परिवार और समाज होता है ।

- सब चींटियों में एक रानी चींटी होती है, जिसके बच्चों की संख्या लाखों में होती है ।

- रानी चींटी के पंख होते हैं , और जो साधारण चींटी होती है उसके पंख नहीं होते ।

- चींटी के शरीर में फेफड़ें नहीं होते और उसके शरीर में छोटे-छोटे छेद होते हैं जिनके उन्हें ऑक्सीजन और कार्बन डाई ऑक्साइड के आगमन में सहायता मिलती है ।

- चीटियों में मेल चींटी का काम सिर्फ रानी चींटी को मेटिंग करने तक सिमित होता है उसके बाद मेल चींटी मर जाते हैं ।

Letsdiskuss (Courtesy : pestproofpestcontrol )


1
0