Anonymous
blogger | Posted on | Science-Technology
Blogger | Posted on
जब से मानवजात ने स्पेस में कदम रखा है तबसे उसने नए नए प्रयोग के जरिये जानने की कोशिश की है की इंसान स्पेस में कितना सुरक्षित रह सकता है। इसलिए पहले यह प्रयोग जानवरो पर किये गए की जिससे मिलते डाटा के चलते प्रयोग को आगे बढ़ाया जा सके। इन जानवरो को पहले पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाता है और उनके स्वास्थ्य को भी मॉनिटर किया जाता है। उस के बाद स्पेस शटल में उनके लिए ख़ास इंतजाम किया जाते है।
सौजन्य: वर्ल्ड एटलस
0 Comment