सुबह पेट साफ करने के 5 उपाय बातएंगे -
1. सुबह खाली खूब सारा पानी पिए जिससे आपके पेट मे जो भी विषाक्त पदार्थ होंगे वह बाहर निकाल जाएंगे, जिससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रखेंगी और पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहेगी।
2. सुबह पेट साफ करने के लिए 1 गिलास गुनगुने पानी मे 1 चम्मच काला नामक मिलाकर पीने से पेट अच्छी तरह से साफ हो जाता है।
3.सुबह पेट साफ करने के 1 गिलास गुनगुने पानी मे 1चम्मच शहद के साथ नींबू रस मिक्स करके पीने से पेट साफ होता है।
4.सुबह पेट साफ करने के लिए पुदीना पानी पिए इससे पेट साफ होगा और पेट मे सूजन और पेट दर्द भी कम होगा।
5.सुबह पेट साफ करने के लिए एक गिलास पानी मे 1चम्मच सौफ डालकर पकाकर उसका पानी छानकर पीने से पेट साफ हो जाएगा।
और पढ़े- अगर सुबह पेट साफ नहीं होता तो उसके लिए क्या घरेलू उपाय करें?

