- बालों की ग्रोथ
- बाल झड़ने कम होते हैं
- हेयर क्लिंजर की तरह आता है काम
- उलझे बालों की समस्या करता है दूर
- बालों का रूखापन करता है दूर
- नेचुरल कंडिशनर है बेसन
- डेंड्रफ को करता है खत्म
- चमकदार और लंबे बाल
- दोमूहे बालों की समस्या होती है दूर
जिस तरह दही और बेसन का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है उसी तरह हमारे बालों के लिए भी फायदेमंद होता है तो चलिए जानते हैं कि दही और बेसन को बालों में लगाने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।दही और बेसन का पेस्ट फिजी बालों की समस्या को दूर करने में मदद करता है, इसके पेस्ट का उपयोग करने से हमारे बाल शाइनी और सॉफ्ट रहते हैं, यह हमारे बालों को मॉइस्चराइजर प्रदान करता है, दही और बेसन का पेस्ट बालों में लगाने से दो मुंहे बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
चलिए आज जानते हैं की बालो मे बेसन और दही लगाने से क्या फायदे होते हैं -
- दही और बेसन लगाने से बालों मे शाइनिंग आती है जिससे बाल सुंदर वा सॉफ्ट दिखाई देते हैं ।
- बालों को मॉइश्चराइजर करने के लिए दही और बेसन का पेस्ट बहुत ही अच्छा होता है।
- दो मुंह बालों को दूर करने के लिए दही और बेसन का पेस्ट बहुत ही सहायक होता है ।
- बालों का डैंड्रफ कम करने के लिए भी बेसन और दही का उपयोग किया जा सकता हैं।
दही और बेसन बालो मे लगाने से कई सारे फायदे मिलते है -
सबसे 1कप दही मे आधा कप बेसन डालकर दोनों को अच्छी तरह फैट कर हैयर पैक बनाकर बालो मे 15-30मिनट लगाकर रखे उसके बालो को साफ पानी से धो दे, उसके बाद देखे दो मुँहे बाल कम हो जाएंगे साथ ही बालो मे शानिंग भी आएगी।
इसके अलावा बालो के लिए हेयर पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले 1कप दही,2-4चम्मच बेसन तथा 1चम्मच हल्दी मिक्स करके अच्छे से मिक्स करके हेयर पैक बना ले फिर बालो मे 10-20 मिनट तक लगाकर रखे उसके बाद बालो को पानी से धो दे,इससे बालो का रुखापन दूर हो जाता है।
दोस्तों दही और बेसन के फायदे के बारे में सुना ही होगा पर आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि दही और बेसन बालों में लगाने से क्या फायदे होते है। दही और बेसन बालों के लिए फायदेमंद होता है यह बालों को आवश्यक पोषण देता है दही में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट और बैक्टीरिया फायदेमंद होते हैं जो बालों में उपस्थित गंदगी को साफ करते हैं यदि आपके बालों में खुजली महसूस होती है तो आप दही और बेसन के साथ हल्दी भी बेस्ट में मिक्स कर सकते हैं। दही और बेसन लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। जिससे बाल सुंदर और लंबे होते हैं।
