अरंडी के पत्तों से क्या फायदे मिलते हैं?

image

| Updated on December 13, 2023 | Health-beauty

अरंडी के पत्तों से क्या फायदे मिलते हैं?

7 Answers
1,883 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 27, 2021

अगर किसी को नींद नहीं आती है तो अरंडी के पत्तों को तेल में डालकर गर्म करके लगाने से अच्छी नींद आ जाती है आप चाहे तो अरंडी का तेल भी लगा सकते हैं! अरंडी के बीज का तेल हमारे बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है!

- अरंडी के पत्ते से चोट को सेकने से हमारी कोई भी चोट ठीक हो जाती है और दर्द भी कम हो जाता है!

- अरंडी के पत्ते का उपयोग करने से यह हमारे कब्ज जैसी समस्या को दूर कर सकती हैं.

- अक्सर ठंडी में अरंडी के पत्ते से घुटनों की सिकाई की जाती है जिससे होने वाले दर्द से आराम मिलता है!

Article image

3 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 27, 2021

अरंडी का पौधा ऐसा पौधा होता है जो प्राकृतिक रूप से जन्म लेता है और यह भारत में आम रूप से पाया जाता है। अरंडी के पौधों और पत्तों से हम कई प्रकार से उपयोग कर सकते हैं जो हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं।

जिन बच्चों के बाल नहीं उगते हैं या फिर किसी स्त्री या पुरुष के भौहें में कम बाल होते हैं उन्हें रोजाना सोते वक्त अरंडी के तेल को लगाकर नियमित रूप से मालिश करने से कुछ ही दिनों में सुंदर व काले बाल उगने लगते हैं।

जिन व्यक्तियों के सिर में दर्द होता है उन्हें नियमित रूप से अरंडी के पत्तों को पीसकर सिर में मालिश करने से सिर दर्द से आराम मिलता है Article image

3 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 27, 2021

अरंडी के पत्ते हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है।

• अचानक से आपके पैर, हाथ मे कही पर चोट लग जाती है तो घाव मे अंरडी के पत्तों को पीस कर लगाने से घाव जल्दी भरते है।

•सिर मे दर्द होने पर अरंडी के तेल लगाकर मालिश करने से सिर दर्द की समस्या ठीक हो जाती है।

•यदि किसी को रात मे नीद नहीं आती है तो अरंडी के पत्तों को किसी भी तेल सरसो का तेल मे पत्तों को डालकर गर्म करके सिर मे तेल लगाने से दिन आने लगती है।

• अरंडी के पत्तों को सुखवा कर उसका पाउडर बनाकर दूध या पानी मे मिक्स करके खाली पेट सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है।

Article image

3 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 27, 2021

अरंडी के पत्ते सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी हैं।

1. जिन व्यक्ति के सिर में दर्द होता है उन्हें अरंडी का तेल लगाकर मालिश करने से यह समस्या दूर होती है।

2. अगर जिन व्यक्तियों की कब्ज की समस्या है उन्हें रोजाना अरंडी के पत्तों को पीस कर उसका पाउडर का सेवन सुबह खाली पेट करें तो इससे पेट साफ होता है।

3.अरंडी के पत्ते को तेल के साथ लगाकर नियमित रूप से मालिश करने से बाल काले एवं सुंदर उगने लगते हैं.।Article image

4 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on December 7, 2023

अरंडी के पत्ते से कई तरह के फायदे मिलते हैं, अरंडी एक ऐसा पौधा है, जिसके तेल, बीज, पत्ते सभी उपयोगी होते हैं।इसके बने उत्पाद भी आपको बाजार में बड़े आसानी से मिल सकते हैं, इसका उपयोग का एक प्रकार की बीमारियों में आपका लाभ पहुंचाते हैं, चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अरंडी के पत्ते के फायदे क्या होते हैं।

  • अगर जिन व्यक्तियों को कब्ज की समस्या है उन्हें रोजाना अरंडी के पत्तों को पीसकर उसका पाउडर का सेवन सुबह खाली पेट करें तो इससे पेट साफ होता है।
  • जिन व्यक्तियों के सिर में दर्द होता है उन्हें नियमित रूप से अरंडी के पत्तों को पीसकर सर में मालिश करने से सिर दर्द की समस्या दूर हो जाती है।
  • अरंडी के पत्ते से चोट को सेकने से हमारी कोई भी चोट ठीक हो जाती है और दर्द भी काम हो जाता है।

Letsdiskuss

3 Comments
logo

@kamleshpatel2845 | Posted on December 11, 2023

आयुर्वेदिक में कई जड़ी बूटियां का उपयोग किया जाता है, जो सेहत के लिए लाभ पहुंचाते हैं, उन्हें में से एक जड़ी बूटी अरंडी के पत्ते भी हैं। अरंडी के पत्तों का उपयोग सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि अरंडी का पेड़ औषधि गुणो से भरपूर होता है। अरंडी के बीजों, टहनियों और पत्तियों में अनेक गुण पाए जाते हैं। जो कई स्वास्थ संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि अरंडी के पत्ते के क्या फायदे होते हैं।

घाव या चोट लगने पर फायदेमंद- घाव या चोट लगने पर अरंडी के पत्तों का उपयोग काफी फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अरंडी के पत्तों में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो घाव या चोट के जख्मों को जल्दी से भरने में मदद करता है

शरीर के दर्द में फायदेमंद- शरीर में दर्द की शिकायत होने पर अरंडी के पत्ते का काफी इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि अगर आप तेल गर्म करके उसमें अरंडी के पत्ते रख देते हैं फिर इसको प्रभावित जगह पर लगाते हैं, तो इससे दर्द और सृजन दोनों की शिकायत से छुटकारा मिलता है।

गठिया में फायदेमंद - गठिया की बीमारी में जोड़ो में दर्द और सूजन की शिकायत हो जाती है। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन गठिया की शिकायत होने पर अगर आप अरंडी के पत्तों का उपयोग करते हैं तो इससे आपको गठिया की समस्या से काफी आराम मिलता है। इसके लिए अरंडी के तेल और पत्तों का दोनों का उपयोग का भी फायदेमंद होता है।

खांसी में फायदेमंद- मौसम बदलने की वजह से खांसी की शिकायत होना एक आम बात है। लेकिन खांसी की शिकायत होने पर अगर आप अरंडी के पत्तों का सेवन करते हैं तो इससे आपको खांसी की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके लिए अरंडी के पत्तों के क्षार में गुड़ मिलाकर सेवन करना चाहिए।

Letsdiskuss

1 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on December 11, 2023

आयुर्वेद में अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल करने की कई सारे फायदे बताए गए हैं बताया जाता है कि इसकी पत्तियों का इस्तेमाल करने से कई सारी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

चलिए जानते हैं कि अरंडी के पत्तों से कौन-कौन से फायदे प्राप्त होते हैं:-

(1) कहा जाता है कि अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल घाव को भरने में किया जाता है। क्योंकि अरंडी के पत्तों में ऐसे कई प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा की घाव को जल्दी भरने में असरदार होते हैं। इसके अलावा अरंडी के पत्तों का उपयोग सूजन को भी काम करने में किया जाता है।

(2) यदि किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या है तो इसे ठीक करने के लिए अरंडी का पत्ता बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अरंडी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लेना है, और फिर इस पाउडर को सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ पीना है। यदि आप इसका सेवन लगातार करते हैं तो इससे आपका पेट बिल्कुल साफ हो जाएगा और कब्ज की समस्या भी दूर हो जाएगी।

(3) इसके अलावा अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल सर दर्द को भी ठीक करने में किया जाता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक तवे पर, तेल गर्म कर लेना है, और फिर इसमें अरंडी के पत्ते रख देना है, प्रभावित स्थान पर लगाना है ऐसा आपको लगातार दो से तीन बार करना है, और आप देखेंगे कि आपका सर दर्द धीरे-धीरे करके ठीक होने लगेगा। इसके अलावा यदि आपके शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होता है तो आप अरंडी के पत्ते का इस्तेमाल दर्द को ठीक करने के लिए कर सकते हैं। यह उपाय एक बहुत ही अच्छा और कारगर उपाय है।

इस प्रकार अरंडी के पत्ते के बहुत से इस्तेमाल है।

Letsdiskuss

1 Comments