रोने से क्या क्या फायदे होते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Poonam Patel

| Posted on | Education


रोने से क्या क्या फायदे होते हैं?


2
0





रोने के कई फायदे होते है -

 

*यदि आपको किसी चीज का बुरा लग रहा है तो उसे दिल में ही छुपाकर रखने की जरूरत नहीं है,यदि आपको रोना आ रहा है तो आप रो सकते है। रोने से दिल में छिपा हुआ दर्द दूर होता है और तनाव भी कम होता है।

 

*कुछ व्यक्ति किसी न किसी बात क़ो लेकर तनाव मे रहते है,और खुद क़ो अकेलापन महसूस करते जिसके कारण उन्हें रात मे नींद नहीं आती है ऐसे मे उन व्यक्तियों क़ो अपना अकेलापन दूर करने के लिए रो लेना चाहिए इससे अंदर का दर्द कम होगा और उन्हें सुकून की नींद आएगी।Letsdiskuss

 

और पढ़े- आईपीओ क्या है इसके फायदें और नुकसान क्या है?


3
0

| Posted on


आपने देखा होगा कि कई लोग बहुत आसानी से रो देते हैं रोना मनुष्य की एक सामान्य क्रिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोने से कई सारे फायदे हैं यदि आपको मालूम नहीं तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

 रोने से सबसे पहला फायदा है या मिलता है कि रोने से आपका दुख कम हो जाता है। रोने से आत्मा को शांति मिलती है, इसके अलावा रोने से आंखों का कचरा साफ हो जाता है, और ऐसे कई फायदे हैं जो आप को रोने से प्राप्त होते हैं। इसलिए दिन में एक बार अवश्य रोना चाहिए।

Letsdiskuss


3
0

| Posted on


रोने से अनेक फायदे होते हैं

 आंसू शरीर के भीतर अश्रु नलिकाओं से होकर नासिक तक पहुंचाते हैं जिससे नाक में जमी गंदगी साफ हो जाती है रोने के दौरान अक्सर नाक बहने लगती है जिसके पीछे यही वजह है रोने की वजह से  नाक में जमा बैक्टीरिया और गंदगी बाहर निकल जाती है।

 रोने से आप अपनी भावनाओं को संतुलित कर सकते हैं और रोने से आंखें भी साफ हो जाती हैं।

 रोने से सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपका पूरा शरीर हाइड्रेट रहता है।

 यदि आपको किसी चीज का बुरा लग गया रहा है तो उसे दिल में ही छुपा कर रखने की जरूरत नहीं है यदि आपको रोना आ रहा है तो आप रो सकते हैं रोने से दिल में छुपा हुआ दर्द दूर होता है और तन भी कम होता है।

 रोने से आत्मा को शांति मिलती है।Letsdiskuss


3
0

Occupation | Posted on


रोने के कई सारे फायदे होते है -

•यदि आप अकेलापन महसूस कर रहे है और आपका मन रोने का कर रहा है तो आप रो ले रोने से आपको अच्छा महसूस होगा।

•यदि आप मन ही मन दुःखी है तो आप रो ले, क्योंकि रोने से आपको दुःख से उबरने मे काफ़ी मदद मिलेगी।

•रोने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका पूरा शरीर हाईड्रेट रहता है।

•रोने से आप अपनी भावनाओ क़ो संतुलित कर सकते है और रोने से आँखे भी साफ हो जाती है।
Letsdiskuss


3
0

| Posted on


रोने के कई सारे फायदे होते हैं-

  •  यदि आप अकेलापन महसूस करें तो आपका मन रोने का कर करने लगता है। तो आप रोने आपको अच्छा महसूस होगा।
  •  आपको रोना आ रहा है तो आप रो सकते हैं क्योंकि रोने से दिल में छिपे हुए दर्द दूर हो जाते हैं।
  •  आपका मन दुखी से भरा है तो रो लेना चाहिए क्योंकि रोने से आपको दु :ख से उबरने करने में काफी मदद मिलेगी।
  •  आंखों के लिए रोने से जो आखों में जमी धूल-कचरे, धुएं को साफ कर देते हैं।
  •  रोने से हमारे आत्मा को शांति मिलती है।
  •  रोने से सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपका पूरा शरीर हाईड्रेट रहता है।
  •  रोने के दौरान अक्सर नाक बहने लगती है। के पीछे यही वजह है कि रोने से नाक में जमा बैक्टीरिया और गंदगी बाहर निकल जाती है।
  •  कुछ व्यक्ति किसी न किसी बात को लेकर तनाव में रहते हैं, रोने से आप अपनी भावना को संतुलित कर सकते हैं। और रोने से आंख भी साफ हो जाती है।Letsdiskuss

 


2
0