नोनी एक प्रकार का फल होता है, नोनी को मोरिंडा सिट्रीफोला भी कहा जाता है। नोनी फल का जूस सेहत के लिए बहुत ही लाभाकरी मना जाता है।
•नोनी फल के जूस का सेवन करने से कॉलेस्टॉल लेवल को कम करता है और इसका जूस हार्ट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है हार्ट को मजबूत करता है।
•नोनी का जूस पीने से इम्युनिटी मजबूत होती है, क्योंकि अन्य फलो की तरह नोनी फल मे भी विटामिन सी भरपूर मात्रा मे पाई जाती है।








