कद्दू का जूस पीने से कौन से फायदे होते ह...

image

| Updated on December 18, 2023 | Health-beauty

कद्दू का जूस पीने से कौन से फायदे होते हैं?

9 Answers
700 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 25, 2021

कद्दू का रोजाना जूस पीने से हमारा ब्लड प्रेशर कम रहता है! जिस व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होती है उसे रोजाना कद्दू का सेवन करना चाहिए! कद्दू का जूस हमारे दिल के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है ! क्योंकि, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाय जाते हैं!जो हमारे दिल को हैल्दी रखते हैं! कद्दू का जूस पीने से हमारा वजन भी कम होता है! क्योंकि, इसमें फाइबर नामक तत्व पाया जाता है जो हमारे वजन को कम करने में हेल्प करता है!Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 25, 2021

कद्दू का फल कैसा होता है जो हमें आसानी से मिल जाता है हमें कद्दू का जूस पीना चाहिए क्योंकि यह हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है रोजाना कद्दू के जूस पीने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिलता है बीपी की समस्या से भी कद्दू के जूस पीने से छुटकारा पाया जा सकता है कद्दू हमारे वजन को कम करने में हमारी मदद करता है। क्योंकि इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं कद्दू में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। कद्दू में विटामिन डी भी पाया जाता है Article image

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 25, 2021

कद्दू का जूस सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं-
•हार्ड ब्लड प्रेशर के मरीजों को कद्दू का जूस पीना चाहिए क्योंकि दिल की बीमारी के लिए कद्दू का जूस बहुत ही फायदेमंद साबित होता हैं।

•कद्दू के जूस मे विटामिन सी तथा बहुत सारे अन्य मिनरल्स पाए जाते है जो इम्युनिटी बढ़ाने मे मददगार होते है।

•कद्दू का जूस पीने से गैस तथा अल्सर की समस्या ठीक हो जाती हैं।

•कद्दू का जूस पीने से लीवर और किडनी मे पथरी की समस्या नही होती है, इसलिए रोज कद्दू का जूस दिन मे एक या दो बार पीना चाहिए।

Article image

2 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on December 26, 2021

कद्दू का जूस पीने से हमारे शरीर में कई तरह के फायदे होते हैं जैसे यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने मे हमारी मदद करता है इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण पाया जाता हैं। जो वजन को कम करने में हमारी मदद करता है! क्योंकि, इसमें फाइबर नामक तत्व की अधिक मात्रा पाई जाती है। जो हमारे लिए लीवर और किडनी के लिए भी बहुत लाभकारी है ऐसे लोग जिन्हें किडनी में पथरी की समस्या है वह रोजाना कद्दू का जूस का सेवन कर सकते हैं.।Letsdiskuss

और पढ़े- कद्दू का हलवा कैसे बनाते हैं?

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on December 21, 2022

पाचन की समस्या रहती है परेशान तो कद्दू का जूस का सेवन करें।कद्दू के जूस मे फाइबर की मात्रा भरपूर पाई जाती है, फाइबर पाचन को बेहतर रखने मे मदद कर सकता है।कद्दू के जूस मे कैल्शियम, पोटेशियम विटामिन ए,ई,सी,फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है।जो वजन को हेल्दी तरीके से कंट्रोल करने मे मदद कर सकते है।

कद्दू जूस के फायदे :

- कद्दू का जूस पिने से गैस तथा अल्सर की समस्या ठीक हो जाती है।

- हार्ट ब्लड प्रेशर के मरीजों को कद्दू का जूस पीना चाहिए दिल की बीमारी के लिए कद्दू का जूस बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।Article image

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 21, 2022

दोस्तों आपने कद्दू की सब्जी तो खाई होगी पर आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कद्दू का जूस पीने से कौन से फायदे होते हैं कद्दू का जूस बहुत फायदेमंद माना जाता है। कद्दू के जूस का उपयोग किडनी को स्वस्थ रखने और किडनी स्टोन की समस्या के लिए फायदेमंद होता है। कद्दू का जूस बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। कद्दू में फाइबर की मात्रा होती है जो व्यक्ति को कब्ज से छुटकारा दिलाने में सहायता करती है। कद्दू में विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने में मदद करता है। और यह रोग रोधक क्षमता को बेहतर कर बनाता है।

Article image

1 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on December 15, 2023

दोस्तों चलिए आज हम आपको बताते हैं कद्दू के जूस को पीने के कौन से फायदे होते हैं।

आप लोगों ने तो कद्दू का नाम सुना ही होगा जिसकी लोग सब्जी बनाकर खाते हैं। कुछ लोगों को कद्दू की सब्जी पसंद नहीं होती है। तो आप इसे और कई तरीकों से खा सकते हैं जैसे कद्दू का हलवा,कद्दू की खीर, कद्दू का जूस, कद्दू का सूप,पी सकते हैं।आज हम आपको इसके कई सारे फायदे बताएंगे।

1) मोटापा:- कद्दू के जूस में कैल्शियम,पोटेशियम विटामिन ए, विटामिन, ई विटामिन सी, फाइबर, और एंटीऑक्सीडेंट गुड पाए जाते हैं।जो आपके वजन को हैल्दी तरीके से काम करने में मदद कर सकते हैं। आप कद्दू के जूस का सेवन रोज सुबह और शाम एक ग्लास कर सकते हैं।

2) डायबिटीज :- अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो आपके लिए कद्दू के जूस का सेवन फायदेमंद हो सकता है। रोजाना कद्दू के जूस का सेवन करके आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं।

3) सुजन:- सूजन के लिए भी फायदेमंद होता है कद्दू का जूस कद्दू के जूस में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल से लड़ने और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

4) स्कीन:- स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है कद्दू का जूस कद्दू के जूस में विटामिन ई, ए, और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। इसलिए आप कद्दू के जूस का सेवन रोजाना करके त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं।

5) अनिद्रा:- अनिद्रा की समस्या को दूर करने के लिए कद्दू के जूस का सेवन बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। कद्दू में ट्रिप्टोफैन नाम का अमीनो एसिड मौजूद होता है। और आप कद्दू के जूस का सेवन करते हैं तो आप अनिद्रा की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

Letsdiskuss

0 Comments
A

@akashpatel1860 | Posted on December 16, 2023

तो आज हम आपको बताएंगे कद्दू का जूस पीने से क्या फायदे होते हैं। आमतौर पर आप सभी लोग कद्दू और अन्य सब्जियों का सेवन करते होंगे। कुछ जूस ऐसे भी होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन इसे काफी लोग अनजान होते हैं। और उन्हें में से एक कद्दू का जूस भी है जिससे लोग काफी अनजान हैं। जानिए कद्दू के जूस के कुछ परिणाम और फायदे।

1. कद्दू का जूस भी अन्य जूस की तरह काफी फायदेमंद होता है। पर शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि कद्दू के जूस में विटामिन D का बहुत ही बढ़िया स्रोत होता है। जो हमें किसी अन्य जूस को पीने से नहीं मिलता। इसका मतलब यह हुआ कि आप बिना धूप में जाए ही विटामिन डी की भरपूर मात्रा प्राप्त कर सकते हैं केवल कद्दू का जूस पीकर। मुख्य बात कद्दू में विटामिन डी के साथ-साथ कॉपर, आयरन और फास्फोरस भी पाया जाता है।

2. आप सभी इस बात से अनजान होंगे कि कद्दू का जूस किडनी और लीवर के लिए अत्यंत लाभदायक होता है। ऐसे लोग जिनकी किडनी में पथरी हो वह कद्दू का जूस रोजाना दिन में तीन बार पिएं।

3. विटामिन B1,B2, B6 ,C,E और बीटा कैरोटिन भरपूर मात्रा में कद्दू के जूस में होते हैं। कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन भी कद्दू में पाए जाते हैं। बड़े और बूढ़े लोग हर दिन आधा कप कद्दू का जूस पीने की सलाह देते हैं।

4. पाचन तंत्र के विषय में कद्दू के जूस में चमत्कारी गुण होते हैं। यह कब्ज को दूर कर देता है। और दस्त होने पर कद्दू का जूस अत्यंत लाभकारी होता है। कद्दू का जूस अल्सर और गैस को भी ठीक करता है। कद्दू के जूस में किडनी और यूरिनरी सिस्टम को ठीक करने के गुण होते हैं। कद्दू का जूस हाई ब्लड प्रेशर को कम कर देता है।

कद्दू के जूस में एक पेक्टिन नाम का तत्व होता है जिसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने के गुण होते हैं।

Letsdiskuss

0 Comments
S

@shikhapatel7197 | Posted on December 16, 2023

कद्दू से बनने वाली सब्जी, खीर और अनेक पकवानों के नाम आपने सुने ही होंगे। सेहत के लिए इन्हें काफी पौष्टिक बताया जाता है। हों भी क्यों न आखिर कई औषधीय गुण जो कद्दू में पाए जाते हैं। कद्दू से बनने वाली एक ऐसी ही रेसिपी कद्दू का जूस भी है। जी हां, कम ही लोग कद्दू के जूस के फायदे जानते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज से यह काफी गुणकारी है।

कद्दू के रस का उपयोग सूजन की समस्या को दूर करने में भी लाभदायक हो सकता है। इस विषय पर हुई एक रिसर्च से इस बात की पुष्टि होती है। शोध के अनुसार, कद्दू में एंटीइंफ्लामेटरी प्रभाव पाया जाता है। यह प्रभाव सूजन की समस्या में फायदेमंद हो सकता है।कद्दू में पाया जाने वाला यह प्रभाव कद्दू के जूस में भी मौजूद हो सकता है, जो सूजन की समस्या में लाभदायक हो सकता है।

कद्दू के जूस में विटामिन B1, B2, B6,C, E और बीटा केरोटिन भी भरपूर मात्रा में होते हैं। कार्बोहाइड्रेड्स और प्रोटीन भी कद्दू के जूस में पाए जाते हैं। हर दिन करीब आधा कप कद्दू के जूस का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।और कद्दू के जूस में बालों को फिर से उगाने का गुण होता है। इसमें विटामिन A की मात्रा काफी होती है जो सिर की त्वचा को बहुत फायदा पहुंचाती है। इसके अलावा इसमें पोटेशियम भी पाया जाता है जिससे नए बाल उग आते हैं। कद्दू की तरह ही सेहत के लिए कद्दू जूस के फायदे भी होते हैं। इसका कारण कद्दू में पाए जाने वाले पोषक तत्व और औषधीय गुण को ही माना जाता है, जो कद्दू के रस में भी मौजूद होते हैं। बस ध्यान रहे कि कद्दू का जूस बीमारियों की रोकथाम में मदद कर सकता है, लेकिन यह किसी गंभीर बीमारी का इलाज नहीं है।कब्ज पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या है, जिसमें मल त्याग करते समय कठिनाई होती है। ऐसे में कद्दू के जूस का उपयोग कब्ज में फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे संबंधित एक रिसर्च में बताया गया है कि कद्दू का जूस सभी तरह की पाचन संबंधी समस्या को दूर करने के साथ ही कब्ज की परेशानी को भी कम कर सकता है कद्दू के जूस में एक खास किस्म का गुण होता है दिमाग को शांति देना। इसका यह गुण इनसोम्निया यानी नींद न आने की बीमारी में लाभ पहुंचाता है। इनसोम्निया के रोगियों को इसे शहद के साथ पीने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे उनका काफी फायदा मिलता है यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक कीजिए।

Letsdiskuss

0 Comments