सर्दियों मे मूली का जूस सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
•क्योंकि सर्दी मौसम मे सर्दी जुकाम, बुखार जल्दी होती है ऐसे मे हमें मूली जूस पिने से काफ़ी फायदे होते है।
•जिन व्यक्तियों को ठीक से भोजन नहीं पचता है,उनको अपने डाइट मे मूली का जूस पीने से पाचन की समस्या ठीक हो जाती है।मूली मे भरपूर मात्रा मे फाइबर पाया जाता है, जो इसका सेवन करने से पेट साफ रहता है। मूली जूस पीने से ब्लड प्रेशर लेवल को कण्ट्रोल किया जा सकता है।

और पढ़े-- मूली खाने के क्या-क्या फायदे है ?



