दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से क्या फ...

image

| Updated on November 2, 2023 | Health-beauty

दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से क्या फायदे होते हैं?

7 Answers
841 views
P

@pritysingh8243 | Posted on March 13, 2022

दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने के अनेकों फायदे होते हैं जैसे सर्दी खांसी या जोड़ों में दर्द होने पर दूध में हल्दी डालकर पीने से तुरंत आराम मिलता है और दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है और यह पाचन संयोजन क्रिया को मजबूत बनाए रखने में आपकी मदद करता है साथ ही साथ शरीर में मौजूद विषाक्त हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालता हैLetsdiskuss

और पढ़े- गर्म दूध के साथ गुड़ खाने के क्या फायदे हैं

2 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 31, 2022

आज तक आपने केवल दूध के सेवन के फायदों के बारे में सुना है लेकिन आज मैं आपको दूध के साथ हल्दी और घी मिलाकर सेवन करने के फायदों के बारे में बताऊंगी। तो चलिए जानते हैं कि यदि आप रोजाना दूध के साथ हल्दी और घी मिलाकर सेवन करते हैं तो कौन कौन से फायदे होते हैं?

यदि आप गर्म दूध के साथ एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच घी मिलाकर सेवन करते हैं तो इसके सेवन से पाचन तंत्र तंदुरुस्त रहता है इसके सेवन से कब्ज की समस्या दूर होती है, जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है, सर्दी और खांसी की समस्या से निजात मिलता है इस प्रकार दूध के साथ हल्दी और घी मिलाकर पीने के अनेक फायदे हैं।Letsdiskuss

और पढ़े- चेहरे पर नीबू लगाने से क्या फायदे होते है?

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 23, 2023

आज हम आपको इस पोस्ट में एक अच्छा ही सवाल बताते हैं कि दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से बहुत सारे फायदे होते हैं, यह हमारे सेहत को काफी लाभदायक भी होता है।रात को सोने से पहले दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से सबसे हमारे शरीर में मेटाबॉलिज्म मे सुधार आता है। मेटाबॉलिज्म से खाने को पचाने की क्षमता सुधरता है।जिससे वजन कम करने में आपको लाभ हो सकता है। साथ ही आपके बेहतर मुड़ के लिए भी बहुत ही जरूरी होता है।स्वास्थ्य की कई परेशानियों को दूर करने के लिए दूध के साथ हल्दी और घी मिलाकर पिएं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आप पहले से किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो डॉक्टर या आयुर्वेद की सलाह पर ही इस दूध का सेवन करें। यदि आप गर्म दूध के साथ एक चम्मच हल्दी और घी मिलाकर सेवन करते हैं तो इसके सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और इसके सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है।Article image

2 Comments
A

@anjalipatel3903 | Posted on October 31, 2023

दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से कई सारे फायदे होते हैं।

  • मेटाबॉलिज्म को करें बूस्ट:- रात को सोने से पहले घी और हल्दी वाला दूध पीने से मेटाबॉलिज्म सही ढंग से काम करता है।और खाने की पाचन शक्ति सही ढंग से काम करती है जिससे आपको वजन कम करने में लाभ मिल सकता है।

  • दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने के अनेकों फायदे होते हैं जैसे सर्दी खांसी या जोड़ों में दर्द, होने पर दूध में हल्दी डालकर पीने से तुरंत आराम मिलता है और दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है।

  • जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें घी और दूध रोज पीना चाहिए। इससे ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाएगी और दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे और आपकी स्किन चमकने लगेगी इसलिए आपको रोज हल्दी की और दूध का सेवन एक साथ करना चाहिए यह आपकी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होगा।Letsdiskuss
1 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on November 1, 2023

दोस्तों आज हम इस पैराग्राफ के माध्यम से जानेंगे कि दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

  • अगर आप रोजाना गर्म दूध में हल्दी और देसी घी मिलाकर पीते हैं तो इससे आपकी जोड़ों के दर्द से और सर्दी जुकाम से राहत मिल सकता है और आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होगी और कई सारी बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है।
  • गुनगुना दूध में हल्दी और देसी घी मिलाकर रोजाना रात को सोने से पहले पीते हैं तो इससे आपकी बॉडी मसल्स और नर्वस को रिलैक्स मिलता है। और आपके खाने का भी डाइजेशन अच्छे से हो जाता है जिसके कारण अच्छी नींद भी आती है।
  • जो व्यक्ति पेट की समस्या से जूझते रहते हैं उन्हें रोजाना दूध में हल्दी और देसी घी मिलाकर पीना चाहिए इससे आपकी पेट की सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी और आपको कब्ज से भी राहत मिल सकता है।

Letsdiskuss

2 Comments
logo

@kanchanpatel4206 | Posted on October 31, 2023

दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से कई सारे फायदे होते हैं-

सादा एक गिलास दूध पीने से बेहतर है कि आप उसमें 1 चम्मच घी और 1 चुटकी हल्दी मिला लें।इससे आपको कई फायदा बहुंत सकता है। गर्म दूध में हल्दी और घी का संयोजन पाचन क्रिया को मजबूत बनाए रखने में आपकी मदद करता है।

रात को सोने से पहले घी और हल्दी वाला दूध पीने से सबसे हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म में सुधार आता है। मेटाबॉलिज्म से खाने के पचाने की क्षमता सुधरती है, जिससे वजन कम करने में आपको लाभ हो सकता है। साथ ही यह आपके बेहतर मूड के लिए भी बहुत ही जरूरी है।

हल्दी वाले दूध के साथ घी मिक्स करके पीने से स्ट्रेस में सुधार आता है।आयुर्वेद के मुताबिक, रात में गर्म कप दूध पीने से नर्वस सिस्टम को शांत किया जाता है, जिससे व्यक्ति को नींद अच्छी आती है।

दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने के अनेकों फायदे होते हैं जैसे सर्दी खांसी या जोड़ों में दर्द, होने पर दूध में हल्दी डालकर पीने से तुरंत आराम मिलता है और दूध में हल्दी और घी मिलाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है।Article image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on November 1, 2023

भारतीय घरो मे दूध, हल्दी और घी इस्तेमाल किया जाता है।शायद आप में से कुछ लोगों ने दूध, हल्दी और घी का सेवन किये भी होंगे और कुछ लोगो ने नही भी किया हो। हमारे घर के बुजुर्ग सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या होने पर दूध, घी और हल्दी का सेवन करने की सलाह देते हैं।

दूध में हल्दी और घी डालकर पीने से कई सारे फायदे होते है -

हल्दी, घी और दूध का सेवन करने से आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइजर रहती है। रोजाना रात को सोने से पहले 1गिलास दूध मे 1चम्मच हल्दी और 1चम्मच घी मिक्स करके पीने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है,साथ ही बेजान और डल स्किन रिपेयर हो जाती है यदि आप अपने चेहरे पर ग्लो बरकरार रखना चाहते है तो रोजाना दूध में घी और हल्दी मिक्स करके पिये।

Letsdiskuss

2 Comments