सर्दियों  में हल्दी दूध पीने के क्या-क्य...

image

| Updated on September 25, 2023 | Health-beauty

सर्दियों  में हल्दी दूध पीने के क्या-क्या फायदे है ?

11 Answers
953 views
C

@chhavityagi1688 | Posted on December 9, 2019

हल्दी का दूध सेहत के लिए फायदेमंद होता है यह बात सब जानते है मगर सर्दियों में इसका सेवन करना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है | आम तौर पर सर्दी होने या शा‍रीरिक पीड़ा होने पर घरेलू इलाज के रूप में हल्दी वाले दूध का ही इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी अपने एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों के लिए जाना जाता है | आइए आपको बतातें है सर्दियों में हल्दी वाला दूध क्यों पीना चाहिए |

Letsdiskuss
पेट की बीमारियां दूर करें
इसमें कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते है। जो बॉडी को जरूरी पोषण देते है | रात को हल्‍दी वाला दूध मिलाकर पीने से बॉडी से विषैले टॉक्सिन बाहर निकल जाते हैं। जिससे आपका डाइजेस्टिव सिस्‍टम सही रहता है और आप पेट की बीमारियां जैसे गैस, एसिडिटी, कब्‍ज आदि से राहत मिल जाती है |
त्वचा की रौनक बढ़ाएं
इसमें एंटीसेप्टिक व एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण मौजूद होते हैं जो स्किन से संबंधित सभी रोगों जैसे इन्फेक्शन, खुजली, मुंहासे दूर कर के इसकी रंगत निखारने का काम करता है |
हड्डियां मजबूत करें
अगर आप रोजाना सोने से पहले हल्‍दी वाला दूध पीएंगी तो आपको अर्थराइटिस जैसी बड़ी बीमारियां नहीं होगी | इससे आप हड्डियां मजबूत कर सकते हो |

1 Comments
A

@ashwaniaalok2385 | Posted on December 23, 2019

इससे सर्दी, जुकाम तो ठीक होता ही है, साथ ही गर्म दूध के सेवन से फेफड़ों में जमा हुआ कफ भी निकल जाता है। सर्दी के मौसम में इसका सेवन आपको स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। हड्डियां होंगी मजबूत- दूध में केल्श‍ियम होने के कारण यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और हल्दी के गुणों के कारण रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
1 Comments
N

@nishasharma6989 | Posted on January 27, 2020

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है. एंटीऑक्सिडेंट आपके शरीर को किसी भी नुकसान से बचाने में सहायक होते हैं. यह सेल क्षति से लड़ने में आपकी मदद कर सकती है.
1 Comments
S

@shashikumar9252 | Posted on January 29, 2020

इससे सर्दी, जुकाम तो ठीक होता ही है, साथ ही गर्म दूध के सेवन से फेफड़ों में जमा हुआ कफ भी निकल जाता है। सर्दी के मौसम में इसका सेवन आपको स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। हड्डियां होंगी मजबूत- दूध में केल्श‍ियम होने के कारण यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और हल्दी के गुणों के कारण रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on December 3, 2022

सर्दियों के मौसम मेंहल्दी वाले दूध का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है। हल्दी एक ऐसा मसाला है जो हर घर में लगभग हर दिन इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी को आयुर्वेदिक गुणों में भरपूर माना जाता है। हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक के गुण पाए जाते हैं। और दूध को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है। सर्दी के मौसम में इसका सेवन आपको स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता है। हड्डियां होंगे मजबूत दूध में कैल्शियम होने के कारण यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और हेल्दी के गुणों के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती हैं।Article image

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 6, 2022

रोजाना रात को ठंडी में हल्दी वाला दूध पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है। यह हमारे हड्डियों को मजबूत बनाता है। क्योंकि दूध में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और वही हल्दी में प्रतिरोधक क्षमता होती है जो हमारे शरीर के विभिन्न रोगों से लड़ने में सहायक होती है। हल्दी वाला दूध पीने से शरीर का सारा दर्द दूर हो जाता हैं। रोजाना रात में हल्दी वाला दूध पीने से नींद अच्छी आती है और तनाव दूर होता है।Article image

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 6, 2022

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सर्दियों में हल्दी दूध पीने के क्या फायदे होते हैं। सर्दियों के मौसम में हल्दी वाला दूध पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। हल्दी का सभी घरों में उपयोग किया जाता है। और यह आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर मानी जाती है हल्दी के दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन सोडियम, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भरपूर होता है। और हल्दी दूध पीने से बहुत सारे फायदे होते हैं। पेट अल्सर के लिए हल्दी दूध बहुत फायदेमंद है। इम्यूनिटी बढ़ाने में भी हल्दी दूध उपयोग किया जाता है। शरीर में सूजन और दर्द से राहत पाने के लिए हल्दी दूध का उपयोग किया जाता है। इंफेक्शन से बचाने के लिए हल्दी दूध मददगार होता है।

Article image

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 8, 2023

सर्दियों मे हल्दी वाला दूध पिंने के कई फायदे होते है -

•जिन व्यक्तियों क़ो अल्सर की बीमारी होती है, उन्हे हल्दी वाला दूध पीना चाहिए क्योकि हल्दी वाले दूध में एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व पाये जाते हैं, जो अल्सर जैसी बीमारी से छुटकारा दिलाते है।

•जिन व्यक्तियों के हाथ या पैर मे चोट लग जाती है तों उन्हें हल्दी वाला दूध देना चाहिए, क्योकि हल्दी वाला दूध पीने से दर्द, सूजन कम होता है।Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 11, 2023

आपने आज बहुत ही अच्छा सवाल किया है आपका सवाल है कि क्या सर्दियों में हम हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं और यदि कर सकते हैं तो हमें इसके सेवन से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं तो चलिए हम आपके सवाल का जवाब देते हैं। जी हां दोस्तों आप सर्दी के मौसम में हल्दी वाले दूध का सेवन कर सकते हैं इसके सेवन से हमें अनेक फायदे भी मिलते हैं जैसे कि अल्सर की बीमारी से छुटकारा मिलता है, वहीं जिन लोगों को चोट मोच लग जाती है इसे ठीक करने के लिए हल्दी वाले दूध का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

Article image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 18, 2023

सर्दियों के मौसम मे हल्दी वाला दूध पीने के कई सारे फायदे होते है -

•सर्दियों मे अक्सर कुछ लोगो क़ो ठंड लगती है तो ठंड से बचने के लिए एक गिलास दूध मे एक चुटकी हल्दी डालकर पीने से बॉडी मे गर्महाट आती है।

•सर्दियों के मौसम मे गले मे खराश होने पर हल्दी वाला दूध पीने से गले की खराश काफ़ी हद तक कम हो जाती है।

•सर्दियों के मौसम मे बुजुर्गो के पैरो मे जकड़न हो जाने पर हल्दी वाला दूध पीने से पैरो की जकड़न दूर हो जाती है।Article image

1 Comments
A

@anuragpatel6820 | Posted on September 24, 2023

सर्दी के मौसम में शरीर को फिट और गर्म रखने के लिए हल्दी वाला दूध फायदेमंद होता है

हल्दी वाला दूध पाचन का बेहतर बनाता है यह गैस और ब्लोटिंग जैसे समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है हल्दी वाले दूध में एंटी इन्फ्लेमेटरी अच्छा ठंड के मौसम में जोड़ो और मांसपेशियों में होने वाले दर्द से भी राहत दिलाने का काम करता है।

रोजाना हल्दी वाला दूध पीने से बलगम बढ़ सकता है इसके बाद जो की साइनस से होने वाले सर दर्द को भी काम करने का काम करता है क्योंकि हल्दी में ब्लड को पतला करने वाले अच्छा होते हैं इसमें बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है।

हल्दी वाले दूध को रात में सोने से ठीक पहले और गर्म करके पीना चाहिए जमाना जाता है कि हल्दी वाला दूध पीने से नींद बहुत अच्छी आती है और इसे पीने से गहरी नींद आती है अगर आपको दूध पीना पसंद नहीं है तो आप छाछ में भी हल्दी मिलाकर पी सकते हैं। Article image

1 Comments