ई बैंकिंग के लाभ बताओ?

image

| Updated on November 13, 2021 | Education

ई बैंकिंग के लाभ बताओ?

2 Answers
834 views
R

@rajnipatel6804 | Posted on November 12, 2021

Article image

ई -बैंकिंग एक ऐसी सेवा है, जो किसी यूजर का संपर्क एक पी.सी.मतलब पर्सनल कंप्यूटर और ब्राउज़र के जरिए बैंक की वेबसाइट से जोड़ती है और उपभोक्ता करता बैंक द्वारा दिए सेवा का लाभ उठाते है!इसमें किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं होती है!बैंक के पास केंद्रीय डेटाबेस रहता है,जिसे वबे की सहायता से संचालित किया जाता है!जिन - जिन सेवाओं का प्रबंधक बैंक ने इंटरनेट पर कर रखा है, वह एक मेनू पर show की जाती है!

ई बैंकिंग के कई सारे लाभ होते हैं जैसे :1) तेजी से विकास होना, 2)बैंकों को असीमित नेटवर्क प्रदान करना, 3)शाखाओं का कार्य बोझ कम होना, 4)अधिक सुरक्षित सेवा प्रदान करना,5) फाइनेंसियल को कंट्रोल करना, 6)ई बैंकिंग ग्राहकों को दिन रात भर भर सेवा प्रदान करती हैं जो कि परंपरागत बैंकिंग प्रणाली में संभव नहीं होती है!

7)ई बैंकिंग सेवा का यह भी एक लाभ है कि ग्राहक को यात्रा में कैश साथ रखने की जरूरत नहीं होती है!इस प्रकार एक तरफ तो जोखिम कम हो जाती है तथा दूसरी तरफ यात्रा सुरक्षित रहती है ¡

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 13, 2021

ई -बैंकिंग से ग्राहकों को बहुत से लाभ मिलते है :-
1.ई - बैंकिंग के द्वारा हम ऑनलाइन पैसे निकाल सकते है और किसी को पैसे भेजवा भी सकते है।

2.ई -बैंकिंग मे एटीएम, ई -चेक दोनों की सुविधाएं प्रदान की जाती है, जिसका उपयोग करके हम एटीएम मशीन मे कार्ड लगा कर पैसे निकाल सकते है।

3.ई -बैंकिंग के द्वारा हमें कही आने जाने जरूरत नहीं रहती है कि घंटो बैंक मे धक्के खाये लाइन मे लग कर फिर जाके फॉर्म भरे तब पैसे निकलते है, ये सब करने जरूरत नहीं होती है ई -बैंकिंग का पूरा लाभ ले सकते है।


4.ई -बैंकिंग के द्वारा हम बिजली का बिल भर सकते है, और अपनी किस्त भर सकते है।

Article image

0 Comments