लसोडा फल मे कई सारे विटामिन, मिनरल्स पाए जाते है, लसोड़ा के फल, बीज, छाल का उपयोग बहुत सी बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है।
चलिए हम आपको बताते है कि लसोड़ा फल खाने से कई सारे फायदे होते है -
•जिन लोगो ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, उन लोगो को रोजाना सुबह खाली पेट लसोड़ा के फल का सेवन करने से ब्लड प्रेशर काफ़ी हद तक कण्ट्रोल हो जाता है। लेकिन इसका सेवन 1-2माह तक करने से ही ब्लड प्रेशर की समस्या ठीक होती है।
•जिन व्यक्तियों को डायबीटीज बीमारी होती है, उन्हें रोजाना लसोड़ा फल का सेवन करते है तो धीरे -धीरे डायबीटीज की बीमारी कम हो जाती है। क्योकि लसोड़ा फल मे एन्टी -डायबियोटिक गुण पाए जाते है, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने मे काफ़ी मददगार होता है।

•बारिश का मौसम या फिर ठंडी के मौसम मे अक्सर कई लोगो को गले मे खराश या सर्दी, जुकाम हो जाने पर उन्हें लसोड़ा के छाल का काढ़ा बनाकर पिने से सर्दी, जुकाम ठीक हो जाती है। आप 1-2सप्ताह तक लसोड़ा के छाल का काढ़ा बनाकर लगातार पीते है तो गले की खराश, सर्दी, जुकाम पूरी तरह से ठीक हो जाती है और आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
•बढ़ती उम्र के अनुसार अक्सर बुजुर्गो के घुटनो मे दर्द, सूजन की समस्या बनी रहती है तो ऐसे मे उन्हें लसोड़ा के पत्तों को पीसकर उसमे कपूर मिलाकर पेस्ट बनाकर रख ले। उसके बाद घुटनो मे लसोड़ा से तैयार पेस्ट को घुटनो मे 10मिनट के लिए लगाकर मसाज करने से घुटनो का दर्द और सूजन धीरे -धीरे कम होने लगता है।

•जिन लोगो को त्वचा संबंधित समस्याए जैसे -दाद, खुजली होने पर उनके लिए लसोड़ा के बीज बहुत ही फायदेमंद होता है। आप लसोड़ा के बीजो को पीसकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले, उसके बाद स्किन मे जिस जगह दाद, खुजली हो उस जगह लसोडा बीज से बना पेस्ट को 10-20मिनट लगाकर रखे उसके बाद साफ पानी से स्किन धो ले।
.jpg&w=1200&q=75)
