यह बात तो हम सभी जानते है की शरीर को समय-समय पर सारे विटामिन की जरुरत पड़ती है, लेकिन हम अपने दैनिक कामों में व्यस्त होने के कारण अपनी सेहत का सही तरीके ध्यान नहीं रख पातें है जिससे हमारा खान - पान भी बिगड़ता है | जिससे शरीर में विटामिन्स की कमी हों जाती है और शोधकर्ता बतातें है कि शरीर में सबसे पहले विटामिन इ की कमी होती है जिसको दूर करने के लिए हमें Vitamin E कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहिए |
(courtesy -Salledepresse )
(courtesy -Rehab Reviews )
.jpeg&w=640&q=75)
