सरकारी कंपनियों के लाभ क्या होते है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

preeti patel

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on | science-technology


सरकारी कंपनियों के लाभ क्या होते है?


24
0






सरकारी कम्पनीयों से हमें बहुत से लाभ मिलते है, क्योंकि सरकार की तरह से हमें बहुत से सुविधाएं दी जाती है। जिसके लाभ हर एक व्यक्ति ले सकता है -

यदि आप किसी सरकारी बैंक मे काम कर रहे है, तो आपको सरकार से आपके बीवी बच्चो को कुछ चीजों की सुविधाएं दी जाती है। जैसे -दिवाली ऑफर मे कुछ बोनस और बच्चो, बीवी के लिये कपड़े और आपके लिये कपड़े तथा बोनस गिफ्ट, मिठाई डिब्बे दिये जाते है। इसके अलावा हॉस्पिटल मे आपके परिवार वाले बीमार होते है तो सरकारी कम्पनी की तरफ से फ्री मे दवाई होती है ये भी आपको काफ़ी हद तक फायदा होता है ।

Letsdiskuss


13
0

Blogger | Posted on


अनेक सार्वजनिक उपक्रम कंपनी अधिनियम के अंतरगत स्थापित किया जाता है चुकी इन पर सरकार का स्वामित्व होता है इसलिए इसे सरकारी कंपनी कहते है।

सरकारी कंपनी दो प्रकर की होती हैं -

1 - पूर्ण स्वामित्व वाली सरकारी कंपनी - इसके सभी अंश सरकार के हाथ मे होते है।

2 - मिश्रित स्वामित्व वाली कंपनीया - जो सरकार तथा जनता दोनों से अपनी पूंजी प्राप्त करती है परंतु सरकार से ज्यदा प्राप्त करती है। Letsdiskuss


13
0