सर्दियों में हर्बल चाय के क्या फायदें हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

राहुल ओबरॉय

Engineer,IBM | Posted on | Health-beauty


सर्दियों में हर्बल चाय के क्या फायदें हैं ?


11
0




fitness trainer at Gold Gym | Posted on


सर्दियों के समय में हम अकसर कई बीमारियों से लड़ते रहते हैं जैसे सर्दी जुकाम खांसी आदि और सर्दियों के समय में हम खुद में आलस जैसा महसूस करते हैं, लेकिन इन छोटी छोटी परेशानियों को हम घर मेंही आसानी से दूर रख सकते हैं| अगर हम बात करें की हर्बल चाय के सर्दियों में क्या फायदे हैं तो आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे हर्ब्स हैं जो घर में आसानी से मिल जाते हैं और सेहत के लिए भी फायदेमंद और कारगर साबित होते हैं| साथ ही सर्दियों में चाय हमारी इम्‍यूनिटी और मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ावा देने में भी मदद करता हैं, और किसी भी व्यक्ति के वज़न को कम करने के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता हैं|
Letsdiskuss
(courtesy-hinglishpedia)
- अकसर लोग चाय बनाते वक़्त अदरक डालना भूल जाते हैं या फिर कह लो आलस और लापरवाही की वजह से ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन सभी लोग इस बात को नहीं जानते हैं की अदरक एक ऐसा गुणकारी रुट माना जाता हैं जिससे आप आसानी से मेटाबॉलिज्‍म के कारण जमा होने वाले वसा को खत्म कर सकते हो|
(courtesy-thespruceeats)
- आम तौर पर सभी लोग चाय में हल्दी नहीं डालते हैं , अकसर लोग हल्दी डालकर चाय केवल सर्दियों की डाइटिंग के लिए ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको बता दे की हल्दी वाली चाय से सरीर में गर्मी मिलती हैं और यह एंटी कैंसर माना जाता हैं क्योंकि हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं|
(courtesy-istockphoto)
- मुलेठी से बनी चाय का इस्तेमाल तभी करते हैं लोग जब उनका गला खराब हो या फर गले में ख़राश हो गयी हो|मुलेठी से बनी चाय का इस्तेमाल मेटाबोलिक सिंड्रोम के इलाज में बहुत सहायक मानी जाती हैं , क्योंकि मुलेठी में एंटी-डायबिटिक और एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं|


6
0

| Posted on


आइए जानते हैं कि सर्दी के मौसम में हर्बल चाय पीने से कौन-कौन से फायदे मिलते हैं।

यदि आप सर्दी और खांसी जैसी समस्या से परेशान है तो ऐसे में आप हर्बल टी का सेवन कर सकते हैं, इसके अलावा हर्बल टी के सेवन से वजन को भी कंट्रोल में रख सकते हैं,पुदीना वाली चाय पीने से बदहजमी, पेट से होने वाली किसी भी प्रकार की दिक्कतों को कम करने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं, यदि आपके सिर में दर्द रहता है तो आप अदरक वाली चाय का सेवन कर सकते हैं। इस तरह हर्बल टी पीने के अनेक फायदे हैं।Letsdiskuss


5
0

Occupation | Posted on


सर्दियों मे हर्बल चाय पीने से बहुत सारे फायदे मिलते है -

हर्बल चाय मे एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है,साथ ही इम्युनीटी सिस्टम को बढ़ावा देते है,ये हर्बल टी बीमारियों को दूर करने ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने और कैंसर के खतरे को कम करने में काफ़ी मददगार होते है। यदि आप भी दवाइयां आदि से बचना चाहते हैं तो अपने डेली लाइफ में हर्बल टी को जरूर शामिल करें। क्योकि हर्बल चाय आपके स्वास्थ्य के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है।Letsdiskuss


5
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


हर्बल चाय को पिने से अनेको फायदे होते हैं-

रोजाना हर्बल चाय को पीने से शरीर तनाव मुक्त होता है।

हर्बल चाय को पीने से पाचन तंत्र अच्छा रहता है और हमारे शरीर को ऊर्जा भी मिलती है।

सर्दी जुखाम के लिए हर्बल चाय बहुत ही फायदेमंद होती है।

रोजाना हर्बल चाय का इस्तेमाल करने से पेट की कई सारी समस्याएं दूर होती हैं।रोजाना हर्बल चाय को पीने से अनिद्रा की बीमारी दूर होती है। इसीलिए हमें हर्बल चाय को अपने डेली रूटीन में शामिल चाहिए।

Letsdiskuss


5
0

| Posted on


सर्दियों मे हर्बल चाय पीने के कई सारे फायदे होते
है -

•सर्दियों मे जिन लोगो को ठंड से एलर्जी होती है, उन्हें एक गिलास पानी मे लौग, काली मिर्च, हर्बल चाय डालकर पकाकर छानकर पीने से ठंड से एलर्जी नहीं होती है।

•सर्दियों के मौसम मे अक्सर सर्दी, जुकाम होने के कारण गले मे खराश, जलन, दर्द होने पर आप हर्बल चाय बनाकर पीने से गले की खराश, दर्द काफ़ी हद तक कम हो जाता है।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं सर्दियों में हर्बल चाय के क्या फायदे होते हैं नहीं जानते होंगे तो चलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से बताते हैं की सर्दियों में हर्बल चाय के फायदे बहुत सारे होते हैं।

  • सर्दी जुकाम के लिए हर्बल चाय बहुत ही फायदेमंद होती है।
  • सर्दियों में जिन लोगों को ठंड से एलर्जी होती है, उन्हें एक गिलास पानी मैं लौंग, काली मिर्च, हर्बल चाय डालकर पीकर छानकर पीने से ठंड से एलर्जी नहीं होती है।
  • मुलेठी से बनी चाय का इस्तेमाल तभी करते हैं लोग जब उनका गला खराब हो या फिर गले में खराश हो गई हो।मुलेठी से बनी चाय का इस्तेमाल मेटाबोलिक सिंड्रोम के इलाज में बहुत सहायक मानी जाती हैं , क्योंकि मुलेठी में एंटी डायबिटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।
  • हर्बल चाय का उपयोग सैकड़ो वर्षों से विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया जा रहा है,हर्बल चाय में कैफीन की मात्रा ना के बराबर होने से यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होती है।

Letsdiskuss


4
0

| Posted on


सर्दी के मौसम में हर्बल चाय पीने के अनेक फायदे हैं तो चलिए हमें कौन-कौन से फायदे मिलते हैं हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

हर्बल चाय पीने के फायदे:-

यदि आपके गले में खराश है तो आपके लिए हर्बल चाय बहुत ही फायदेमंद साबित होगी इसको पीने से तुरंत ही गले की खराश दूर हो जाती है और हमें काफी राहत महसूस होता है।

यदि आप सर्दी जुकाम से परेशान है तो आपको हर्बल चाय पीना होगा क्यों किसके पीने से तुरंत सर्दी जुकाम से राहत मिलती है।

सर्दियों में जिन लोगों को ठंड से एलर्जी होती है, उन्हें एक गिलास पानी मैं लौंग, काली मिर्च, हर्बल चाय डालकर पीकर छानकर पीने से ठंड से एलर्जी नहीं होती है।

इसके अलावा हर्बल चाय पीने से आप तनाव कम कर सकते हैं जब भी आपको ऐसा महसूस हो कि आप तनाव से ग्रसित है तो आप तुरंत हर्बल चाय पिए।

Letsdiskuss


3
0