घूमने फिरने के शौक़ीन लोगों को यह बात जानना बहुत जरुरी है कि ट्रेवल इंश्योरेंस क्या होता है, क्योंकि आप सब भी कभी घूमने-फिरने के शौकीन होंगे और मौका मिलते ही घूमने का प्लान बनाना भी शुरू कर देते होंगे। वैसे घूमना हर किसी को पसंद होता है पर मुश्किलें तब आती हैं जब अनजानी जगहों पर हमारा सामान खो जाता है या कभी ट्रेन या फ्लाइट मिस हो जाती है या फिर अचानक हमारा सामान चोरी हो जाता है | ऐसी मुश्किलों से बचने और अपनी छुट्टियों का भरपूर मजा लेने का सबसे आसान तरीका है ट्रैवल इंश्योरेंस लेना और ट्रेवल इंश्योरेंस लेने से पहले इन बातों को जरूर जान लें |
(courtesy-The Rantau Wanderer)
ट्रैवल इंश्योरेंस क्या है –
ट्रैवल इंश्योरेंस एक प्रकार का इश्योरेंस है बाकी इश्योरेंस की तरह ,जो आपको यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रदान करता है यानी सफर के दौरान मेडिकल खर्चों, सामान के खो जाने या ट्रिप कैंसिल हो जाने जैसे नुकसान और परेशानियों के दौरान मदद पहुंचाने में काम करता है। सफर में आने वाली अनचाही परेशानियों से बचाना और नुकसान की भरपाई करवाना इस इश्योरेंस की खासियत होती है।
ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों जरुरी है –
- इस बात को जानना बहुत जरुरी है कि अपने देश में कुछ दिनों के लिए घूमने जाने के दौरान भले ही आपको इस इश्योरेंस की ख़ास जरुरत महसूस ना हो लेकिन विदेश यात्रा या लम्बे सफर पर जाते समय आप ट्रिप कैंसिलेशन और सामान चोरी होने का कवर ले सकते हैं ताकि आपको सफर के दौरान परेशानियां ना उठानी पड़े। इसलिए ऐसी बड़ी परेशानियों से बचने के लिए आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की जरुरत पड़ती है |
- इस बात का भी ख़ास ख्याल रखें कि ट्रैवल एक्सपर्ट्स के अनुसार, ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी ट्रैवल कॉस्ट का 4 से 6 फीसदी होना चाहिए। इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा सामान्य तौर पर कई कैटेगरी के तहत फिक्स्ड ऑप्शंस दिए जाते है जो यात्रा की अवधि, एरिया और बेनेफिट्स के अनुसार तय किये जाते है |
इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है -
डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस –
इस इंश्योरेंस के ज़रिये अपने कस्टमर को किसी भी तरह की इमरजेंसी में आर्थिक सहायता दी जाती है।
- इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस –
विदेश यात्रा के दौरान किसी कारणवश पासपोर्ट या डॉक्यूमेंट खो गए हों और इस टूर के दौरान पॉलिसी होल्डर को किसी दुर्घटना के चलते विदेश में इलाज की जरुरत पड़े तो ये इंश्योरेंस उसे विदेश में इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
- कॉर्पोरेट ट्रैवल इंश्योरेंस –
ये इंश्योरेंस उन कर्मचारियों को कवरेज दिलाता है जो डोमेस्टिक या इंटरनेशनल टूर पर जाते हैं।
- सीनियर सिटीजन ट्रैवल इंश्योरेंस –
इंश्योरेंस का ये प्रकार 61 साल से 70 साल तक के वृद्धजनों के लिए किया जाता है केवल |
- परिवार यात्रा बीमा –
परिवार के साथ यात्रा पर जाने के लिए ये इंश्योरेंस करवाया जाता है। इससे यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी इमरजेंसी के लिए सहायता आसानी से मिल जाती है |
- छात्र यात्रा बीमा –
हायर स्टडीज के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को मेडिकल कवरेज, पासपोर्ट खोने जैसी परेशानियों में यह बीमाएँ काम आती है |