गणेश चतुर्थी के दिन के लिए सबसे अच्छे गाने कौन से है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | Astrology


गणेश चतुर्थी के दिन के लिए सबसे अच्छे गाने कौन से है ?


10
0




| Posted on


आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर में जब गणेश चतुर्थी का दिन आता है तो उस दिन के लिए खास तौर पर अच्छे-अच्छे गाने कौन से होना चाहिए। गणेश चतुर्थी हिंदुओं का मुख्य त्यौहार होता है सर्वप्रथम गणेश भगवान की पूजा की जाती है बाद में अन्य देवी देवताओं की पूजा की जाती है। इसीलिए गणेश भगवान को विघ्नहर्ता के नाम से भी जाना जाता है तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर में गणेश चतुर्थी के दिन अच्छे गाने धूमधाम से कौन से बजा सकते हैं।

जैसे - श्री गणेशा देवा, बब्बा मोरिया रे, सुखकर्ता दुखहर्ता, घर में पधारो गजानंद जी।

इन्हीं के गानों को हम गणेश चतुर्थी के दिन बड़े अच्छे से धूमधाम से बजा सकते हैं.।Letsdiskuss


5
0

Choreographer---Dance-Academy | Posted on


गणपति उत्सव हो और सबसे अच्छे गाने न बजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, लेकिन इस उमंग और उत्साह में भी ऐसा लगता है क मैं जो प्लेलिस्ट बनाऊ वो सबसे बेस्ट हो जिससे गणपति के दर्शन करने आये लोग ही नहीं बल्कि गणपति बाप्पा खुद ही झूमने लग जाएँ |

Letsdiskusscourtesy-DNA India

तो चलिए आज हम आपसे सबसे बेहतरीन गणपति प्लेलिस्ट शेयर करने जा रहे है |



- सुखकर्ता, दुखहर्ता



- देवा श्री गणेशा



- मोरया रे




- साडा दिल भी तू


5
0

| Posted on


आइए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से गणेश चतुर्थी के दिन के लिए सबसे अच्छे गाने कौन से हैं यह बताएंगे। हमारे देश में सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा होती है बाद में अन्य देवताओं की गणेश चतुर्थी के त्योहार को हमारे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन गाने के लिए बहुत से गाने है जैसे सुख हर्ता दुख हर्ता, देवा श्री गणेशा, बप्पा मोरया रे, साड्डा दिल भी, और भी ऐसे बहुत सारे गाने हैं जो आप गणेश चतुर्थी के दिन बड़ी ही धूमधाम से बजा सकते हैं। गणेश जी की आरती जय गणेश जय गणेश देवा है Letsdiskuss


5
0