ज़रूरत से ज्यादा पपीते का सेवन करने से बहुत से नुकसान हो सकते है -
प्रेग्नेंट महिलाओ को पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि भ्रूण को नुकसान पंहुचा सकता है। पपीते मे लेटेंक्स हाई मात्रा मे पाया जाता है, जो प्रेग्नेंट महिलाओ की गर्भशाय को सिकुड़ देता है जिससे बनने वाला भ्रूण का विकास नहीं हो पता है।
पपीते जरूरत ज्यादा सेवन करने पर पेट खराब कर सकता है। पपीते मे पेपन नाम एन्जाएम पाया जाता है, जो एलर्जी का कारण बन सकता है जैसे कि अधिक पपीते सेवन से चक्कर आना, सिर चकराना, चेहरे मे चकते आना,सांस लेने मे दिक्कत होने लगती
है।
और पढ़े- क्या बुखार के समय पपीता खाना चाहिए?

