चेतन भगत की प्रसिद्द किताबें कौन सी हैं ...

R

| Updated on April 17, 2019 | Entertainment

चेतन भगत की प्रसिद्द किताबें कौन सी हैं ?

1 Answers
937 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on April 17, 2019

चेतन भगत एक ऐसे लेखक हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है । वर्तमान समय में अगर देखा जाए तो इनकी किताब सबसे ज्यादा बिकने वाली हैं । चेतन भगत की नॉवेल अधिकतर यूथ को प्रभावित करती है और इनकी नॉवेल पर आधारित कुछ फिल्में भी बनाई गई हैं ।

Article image (Courtesy : bbc )

चेतन भगत की कुछ प्रसिद्ध किताबें :

फाइव पॉइंट समवन :-
चेतन भगत की "फाइव पॉइंट समवन" उनके द्वारा लिखा गया पहला नॉवेल है । यह नॉवेल साल 2004 में आया था और इस किताब की शुरुआत में उन्होंने लिखा था "यह पुस्तक कॉलेज के जीवन के मार्गदर्शन के लिए नहीं है। इसके विपरीत, यह एक उदाहरण है कि कैसे आपके कॉलेज के साल ख़राब हो सकते हैं।” इस किताब पर " थ्री इडियट्स " फिल्म बनी है जो किब्लॉकबस्टर साबित हुयी।

Article image (Courtesy : IndiaMART )

वन नाइट एट कॉल सेंटर :-
यह नॉवेल साल 2005 में आया और यह चेतन भगत का दूसरा नॉवेल है। यूथ ने इस नॉवेल को काफी पसंद किया और इस नॉवेल पर “हैलो” फिल्म भी बनी थी। वैसे इस फिल्म ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया परन्तु नॉवेल को काफी सराहना मिली ।

Article image (Courtesy : Pustak )

थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ :-
यह नॉवेल तो चेतन भगत की मार्किट में आते ही हाथों-हाथ बिक गई । उनके इस नॉवेल ने इतनी धूम मचा दी कि यह किताब दुनियाभर की टॉप बेस्ट सेलर बुक्स की लिस्ट में शामिल हो गई । यह नॉवेल साल 2008 में पब्लिश हुए और इस नॉवेल में तीन दोस्तों की कहानी थी जिस जिस पर "काय पो छे ! " फिल्म भी बनी ।

Article image (Courtesy : pustak )

टू स्टेट्स :-
साल 2009 में आई इस नॉवेल में ऐसे दो प्रेमियों की कहानी है जो अलग-अलग राज्यों के हैं और उनके माता-पिता उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। इस नॉवेल पर फिल्म भी बनाई गई हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह फिल्म चेतन भगत के जीवन पर आधारित है । यह नॉवेल काफी चर्चित और असफल रही बिलकुल इस पर बनी फिल्म की तरह ।

Article image (Courtesy : amazon )

हाफ गर्लफ्रेंड :-
साल 2014 में आयी यह बुक चेतन भगत की बेस्ट सेलर बुक्स में से एक रही है। इस नॉवेल पर फिल्म भी बनी , इस फिल्म ने यूथ पीड़ी को एक अलग सोच दी ।

Article image (Courtesy : Pustak )

यह कुछ विशेष नॉवेल है चेतन भगत द्वारा लिखे गए जिन पर फिल्में भी बनी है ।

0 Comments