पढ़ने वाले बच्चे की पांच कौन सी आदत होती है अच्छी? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rinki Pandey

| Posted on | Education


पढ़ने वाले बच्चे की पांच कौन सी आदत होती है अच्छी?


8
0





पढ़ने वाले बच्चे की पांच कौन सी आदत होती है अच्छी?

पढ़ने वाले बच्चों की कौन सी पांच अच्छी आदतें होती है , जिससे आप समझ सकते कि आपका बच्चा पढ़ने में तेज है। कहते कि पूत का लक्षण पालने से ही पता चल जाता है तो आइए जाने ऐसे पांच लक्षण जो पढ़ने वाले बच्चों में पाया जाता है। इन लक्षणों के जानने के बाद आप आशा कर सकते कि आपका बच्चा भविष्य में कुछ न कुछ बनेगा।

अपनी चीजों को संभालने वाला

अगर आपका बच्चा अपनी चीजों को संभाल कर कायदे से रखता है, जैसे किताब बैग, यूनिफॉर्म इत्यादि। तो समझ गए कि वह बच्चा अपनी चीजों से लगाओ रखता है और हमेशा खुद को बेहतरीन अलग दिखाने के लिए मेहनत करता है इसलिए वह पढ़ाई में भी खुद को बेहतर रखने में विश्वास करता है।

अगर वह बड़ों का सम्मान करता है

पढ़ने लिखने वाले बच्चों के सबसे अच्छे लक्षणों में से एक है कि अगर वह सब का सम्मान करता है तो निश्चित ही वह पढ़ने में अव्वल है और भविष्य में वह अपना कैरियर आसानी से बना लेगा। क्योंकि जो विनम्र होता है, वे शिक्षा बिना विवाद के आसानी से ग्रहण कर लेते हैं। ‌उनसे गुरुजन और लोग भी प्रसन्न रहते हैं। इसलिए उनके सीखने के मौके और अधिक मिलता है।



समय का पाबंद है

पढ़ने वाले बच्चे का लक्षण सबसे बढ़िया है कि वह समय के अनुसार सारा काम करता है। ‌ टाइम टेबल के अनुसार वह अपने सारे काम बांट कर करता है तो निश्चित मानिए वह अपने जीवन में आगे चलकर बहुत सफल होगा क्योंकि पढ़ाई में समय का बड़ा महत्व होता है और समय के प्रबंधन करने की कला व सीख रहा है इस तरह से वह पढ़ाई में भी अव्वल होता चला जाएगा।

Letsdiskuss

बच्चा जिज्ञासु है

पढ़ने वाले बच्चे की अभी पहचान है कि वह जिज्ञासु स्वभाव का होता है। इसके साथ ही वहां कोई भी एक्टिविटी या टास्क को जिम्मेदारी के साथ करता है और यह चिंता भी दिखाता है कि उसका काम सबसे बेहतर होना चाहिए ऐसे बच्चे कई माध्यमों से सीखते हैं इसलिए ऐसे बच्चे आगे चलकर प्रैक्टिकल लाइफ में बहुत सफल होते हैं।

बेकार की बातों में ध्यान ना देने वाला

पढ़ने वाले बच्चे अपने दुनिया में भी मस्त रहते हैं। ‌ कौन क्या कर रहा कौन क्या बातें कर रहा है इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते बल्कि अपनी पढ़ाई और सिलेबस पर ध्यान देते हैं।

जो बच्चे पढ़ने वाले होते हैं। वह बेकार की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं ना किसी स्टेटस पर और ना किसी के पहनावे पर।‌ वह अपनी जीवन के इन महत्वपूर्ण पलों को पढ़ाई के माध्यम से ही बिताने में उन्हें आनंद आता है।

इसके अलावा पढ़ने वाले बच्चे किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ते हैं और किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं करते हैं अगर कोई बच्चा लड़ाई झगड़ा किसी से बेवजह करता है तो निश्चित मानिए वह लड़का पढ़ने वाला नहीं है बल्कि विवाद भी अपना समय बर्बाद करता है उसे इसी में आनंद आता है।

पढ़ने वाला बच्चा कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाता है पढ़ाई में ध्यान रखने वाला बच्चा या जानता है कि किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि उसने बचपन से इस बात को अच्छे से समझा और पड़ा है जबकि ना पढ़ने वाला बच्चा इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता है।‌

आशा है कि यहां पर आपको पेरेंटिंग से संबंधित जानकारी पसंद आई अगर इस सीरीज पर और भी जानकारी आप लेना चाहते हैं तो अपने प्रश्न हमें यहां पर पोस्ट करके बताएं हम आपके हर प्रश्नों का बेहतरीन जवाब विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिलवा आएंगे।


5
0

| Posted on


आज हम आपको बताएंगे कि पढ़ने वाले बच्चों में ऐसी कौन सी पांच आदतें होती हैं जिन्हें लोग देख कर ही समझ जाते हैं कि यह बच्चा संस्कारी है और पढ़ने लिखने में होशियार है।

जो बच्चा पढ़ने में होशियार होता है वह हमेशा दूसरों की मदद करता है।

जो बच्चा पढ़ने में होशियार होता वह हमेशा अपने से छोटे और बड़ों का आदर सम्मान करता है।

जो बच्चा पढ़ने में होशियार होता है वह हमेशा लोगों के साथ विनम्रता से पेश आता है।

पढ़ाई में होशियार बच्चा कभी किसी का बुरा नहीं चाहता है वह हमेशा लोगों का अच्छा ही चाहता है।

पढ़ने में होशियार बच्चा कभी किसी काम को अधूरा नहीं छोड़ता है वह हमेशा अपना काम समय पर पूरा कर लेता है।Letsdiskuss


5
0